27.2 C
Jalandhar
Wednesday, July 30, 2025
spot_img

Happy Birthday Dravid: जब मैच फिक्सिंग से जुड़े सवाल पर गुस्सा हो गए थे राहुल द्रविड़, पढ़िए क्या था पूरा मामला

Rahul Dravid Team India: राहुल द्रविड़ ने टीम इंडिया के लिए अपने करियर के दौरान कई यादगार पारियां खेलीं. उन्होंने बतौर कोच भी टीम की जिम्मेदारी संभाल ली है.

Happy Birthday Rahul Dravid angry on question about match fixing in pakistan Happy Birthday Dravid: जब मैच फिक्सिंग से जुड़े सवाल पर गुस्सा हो गए थे राहुल द्रविड़, पढ़िए क्या था पूरा मामला

राहुल द्रविड़ (फोटो – पीटीआई)

Rahul Dravid Happy Birthday Team India: भारतीय क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ अपने कार्यकाल में अभी तक कोई बड़ी उपलब्धि हासिल नहीं कर सके हैं. लेकिन वे अपने करियर के दौरान टीम इंडिया के लिए कई बड़ी पारियां खेल चुके हैं. द्रविड़ ने टीम इंडिया को कई बड़े मुकाबलों में जीत दिलाई है. वे टेस्ट क्रिकेट के साथ-साथ वनडे क्रिकेट में भी अहम भूमिका निभा चुके हैं. द्रविड़ आज (11 जनवरी, 2023) अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर पढ़िए उनसे जुड़ा दिलचस्प किस्सा…

द्रविड़ को ‘दीवार’ और ‘मिस्टर भरोसेमंद’ के नाम से भी जाना जाता है. वे मैदान पर पहुंचने के बाद टिककर खेलते थे. द्रविड़ का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर 270 रन है. वे काफी कूल माइंड के हैं और फैंस को भी उनका यह अंदाज काफी पसंद आता है. लेकिन एक बार वे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में काफी गुस्सा हो गए थे. इतना ही नहीं द्रविड़ ने एक रिपोर्टर को बाहर निकालने के लिए भी कह दिया था.

दरअसल यह मामला साल 2004 का है. टीम इंडिया, पाकिस्तान दौरे पर गई थी. ‘आज तक’ की एक खबर के मुताबिक इस दौरान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिपोर्टर ने द्रविड़ से मैच फिक्सिंग को लेकर सवाल पूछ लिया. इस पर वे काफी गुस्सा हुए और रिपोर्टर को बाहर करने के लिए कह दिया. द्रविड़ का यह रूप पहले शायद बहुत ही कम लोगों ने देखा था. उनका यह किस्सा काफी चर्चित रहा.

गौरतलब है कि द्रविड़ ने अपने करियर के दौरान कुल 344 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 10889 रन बनाए. वे इस फॉर्मेट में 12 शतक और 83 अर्धशतक लगा चुके हैं. द्रविड़ ने 164 टेस्ट मैचों में 13288 रन बनाए हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में 36 शतक और 63 अर्धशतक लगाए हैं. वे इस फॉर्मेट 5 दोहरे शतक लगा चुके हैं.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles