32.8 C
Jalandhar
Saturday, July 19, 2025
spot_img

Vikas Lagarpuria: दुबई से भारत लाया गया गैंगस्टर विकास लगरपुरिया, दिल्ली-हरियाणा में दर्ज हैं कई मामले

Gangster Vikas Lagarpuria: हरियाणा पुलिस ने दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से विकास लगरपुरिया की औपचारिक तौर पर गिरफ्तारी दिखाई है.

Gangster Vikas Lagarpuria Deported from Dubai to Haryana Police take custody Vikas Lagarpuria: दुबई से भारत लाया गया गैंगस्टर विकास लगरपुरिया, दिल्ली-हरियाणा में दर्ज हैं कई मामले

गैंगस्टर विकास लगरपुरिया को दुबई से भारत लाया गया (File Photo)

Gangster Vikas Lagarpuria Deported from Dubai: भारत के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर विकास लगरपुरिया को बुधवार (14 दिसंबर) देर रात दुबई से भारत लाया गया. उसे दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरा गया. यहां उसकी कस्टडी को लेकर गुरुवार (15 दिसंबर) की सुबह तक दिल्ली पुलिस और हरियाणा पुलिस के बीच रस्साकशी चलती रही. आखिरकार हरियाणा पुलिस को कस्टडी मिली.

विकास लगरपुरिया पर दिल्ली और हरियाणा में कई मुकदमें दर्ज हैं. गुरुग्राम के खेड़की दौला टोल के पास एक फ्लैट से कई करोड़ की नकदी चोरी में वह मुख्य आरोपी है तो वहीं दिल्ली में भी उस पर कई अपराधिक मामले दर्ज हैं. भारत में सजा से बचने के लिए वो दुबई भाग गया था.

फर्जी पासपोर्ट पर भागा था दुबई

आरोपी फर्जी पासपोर्ट से दुबई भागा था, जिसके कारण वहां एयरपोर्ट पर ही धर लिया गया था. जानकारी के मुताबिक, उसने हरियाणा से फर्जी पासपोर्ट बनवाया था. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने विकास लगरपुरिया की एलओसी खुलवा रखी थी. इसी एलओसी से ही विकास लगरपुरिया दुबई एयरपोर्ट पर पकड़ा गया था

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles