31.1 C
Jalandhar
Sunday, July 27, 2025
spot_img

Haryana News: शादी के लिए प्रेमी ने कनाडा से प्रेमिका को बुलाया, फिर गोलियों से भूना, एक साल बाद मिला कंकाल

Haryana: मामले की  जानकारी देते हुए सीआईए-2 भिवानी के प्रभारी रविंद्र कुमार ने को बताया कि आरोपी सुनील पहले से शादीशुदा था और उसने 23 वर्षीय मोनिका की हत्या की.

Haryana Lover Murdered Girlfriend Came From Canada Body Buried In Sonipat Police Arrested The Accused Haryana News:  शादी के लिए प्रेमी ने कनाडा से प्रेमिका को बुलाया, फिर गोलियों से भूना, एक साल बाद मिला कंकाल

प्रेमिका की हत्या

Haryana Crime News: हरियाणा (Haryana) के रोहतक (Rohtak) से पिछले साल उच्च शिक्षा प्राप्त करने कनाडा गई युवती की कथित तौर पर उसके प्रेमी ने ही जून 2022 में उस वक्त हत्या कर शव सोनीपत (Sonipat)में खेत में दफना दिया था जब वह उससे मिलने आई थी. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी.

मामले की जांच कर रही भिवानी की अपराध जांच एजेंसी (सीआईए) ने बताया कि युवती का कंकाल गनौर के गढ़ी -झंझरा मार्ग के नजदीक मंगलवार को मिला. उन्होंने बताया कि महिला की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या करने के आरोपी को दो अप्रैल को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया.

आरोपी सुनील पहले से शादीशुदा था
मामले की  जानकारी देते हुए सीआईए-2 भिवानी के प्रभारी रविंद्र कुमार ने को बताया कि आरोपी सुनील पहले से शादीशुदा था और उसने 23 वर्षीय मोनिका की हत्या की. उसके दो बच्चे भी हैं. अधिकारी ने बताया कि सुनील और मोनिका ने पिछले साल मई में कनाडा से लौटने के बाद गाजियाबाद के मंदिर में शादी की थी. उन्होंने बताया कि मोनिका आईईएलटीएस परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद जनवरी 2022 में छात्रा वीजा पर कनाडा गई थी.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles