30.5 C
Jalandhar
Tuesday, July 15, 2025
spot_img

HDFC AMC: एचडीएफसी AMC में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचेगी Abrdn इनवेस्टमेंट मैनेजमेंट, जानें क्या है वजह

HDFC AMC में ब्रिटेन की एबीआरडीएन इनवेस्टमेंट मैनेजमेंट कंपनी अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचने जा रही है. जिसमें से 9.9 फीसदी हिस्सेदारी सिर्फ एक ही खरीदार को बेचने की योजना है

Abrdn Investment Management to sell Entire 10.21 percent stake in HDFC AMC HDFC AMC: एचडीएफसी AMC में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचेगी Abrdn इनवेस्टमेंट मैनेजमेंट, जानें क्या है वजह

एचडीएफसी एएमसी

HDFC AMC Share Price Target 2022: एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी (HDFC Asset Management Company) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. HDFC AMC के प्रमोटरों में से एक, एबीआरडीएन इनवेस्टमेंट मैनेजमेंट (Abrdn Investment Management) कंपनी में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही है. यह हिस्सेदारी 10.21 फीसदी रही है.

शेयर बाजारों को भेजी सूचना 
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शेयर बाजारों को HDFC AMC ने जानकारी दी है कि इस हिस्सेदारी की बिक्री के बाद Abrdn Investment Management अब आगे कंपनी की को-स्पॉन्सर नहीं होगी. HDFC AMC का कहना है कि ब्रिटेन मुख्यालय वाली यह इनवेस्टमेंट कंपनी अपने 9.9 फीसदी हिस्सेदारी या 2,11,18,578 शेयरों को सिर्फ एक खरीदार को बेचने जा रही है. वहीं बाकी हिस्सेदारी को अलग से बेच दिया जाएगा. पहले एबीआरडीएन इनवेस्टमेंट मैनेजमेंट को स्टैंडर्ड लाइफ इनवेस्टमेंट के नाम से जाना जाता था.

ज्वाइंट वेंचर है HDFC AMC 

इससे पहले अगस्त महीने में abrdn Investment Management ने HDFC AMC में अपनी करीब 5.58 फीसदी हिस्सेदारी घटा दी थी. बताया जा रहा है कि उसे इसकी हिस्सेदारी से करीब 2,300 करोड़ रुपये मिले थे. HDFC AMC अभी हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (HDFC) और BRDN इनवेस्ट मैनेजमेंट कंपनी की ज्वाइंट वेंचर के तौर पर कारोबार कर रही है.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles