VIP Number: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सब डिविजनल मजिस्ट्रेट चेतना खंडवाल और ट्रांसपोर्ट डायरेक्टर अनुपम कश्यप से बोली का विवरण मांगा है.

सुखविंदर सिंह सुक्खू ( image source- PTI)
CM Sukhwinder Singh Sukhu: हिमाचल प्रदेश से एक अजीबोगरीब जानकारी सामने आई है, जहां एक गाड़ी नंबर के लिए 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की बोली लगाई गई. हिमाचल प्रदेश ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने गुरुवार (16 फरवरी) को कहा कि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय से चल रही ई-नीलामी के दौरान दोपहिया वैनिटी रजिस्ट्रेशन नंबर HP 99-9999 के लिए 1.1 करोड़ रुपये की बोली मिली है. जानकारी के मुताबिक नंबर लेने का रिजर्व प्राइस 1,000 रुपये रखा गया है. जिसके लिए 26 लोगों ने आवेदन किया है.
18 फरवरी को बंद हो जाएगी नीलामी
रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिसर मंजीत शर्मा ने कहा कि नंबरों के लिए बोली लगाने की प्रक्रिया अभी भी चल रही है. उन्होंने कहा कि नीलामी कल (18 फरवरी) को बंद हो जाएगी और तब हम इस पर कुछ कह सकेंगे. शर्मा ने कहा कि शुक्रवार (18 फरवरी) शाम 5 बजे यह बताया जाएगा कि बोली फर्जी लगी है या फिर सही में. इसके अलावा उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री इसकी जांच कराने का फैसला ले सकते हैं और आगे के लिए ऑनलाइन बोली लगाने के नियमों में भी बदलाव किया जा सकता है.
नेटिजेंस में पैदा कर दिया है शक
टू-व्हीलर नंबर प्लेट के लिए इतने अधिक कोटेशन ने कुछ नेटिजेंस में शक पैदा कर दिया है. जिसमें इनकम टैक्स अधिकारियों से बोली लगाने वाले व्यक्ति की जांच करने की मांग की है. नेटिजेंस के ग्रुप ने दावा किया कि इस प्रक्रिया में एक रैकेट शामिल था और आम लोगों को नीलामी से रोकने के लिए इतनी बड़ी संख्या में बोली लगा रहा था. इंटरनेट पर सक्रिय लोग जो हर वक्त इंटरनेट या सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते है उनको नेटिजेंस कहा जाता है.

