
पंजाब के अमृतसर में घर के अंदर बने एक गोदाम में आग लग गई। घर बंद था, जिसके चलते कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन आग से घर और अंदर पड़ा सामान पूरी तरह से जल गया। जिसमें लाखों का नुकसान होने का अनुमान है। फिलहाल आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट ही बताया जा रहा है।

यह घटना अमृतसर के बटाला रोड स्थित इंदिरा कॉलोनी में सुबह 7 बजे के करीब हुई। लोग जब घरों से बाहर सैर के लिए निकले तो घर से धुआं उठते देखा। जिसके बाद फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी गई। चंद मिनटों में ही सरकारी फायर ब्रिगेड के अलावा सेवा समिति की फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंच गई।
इलाके के लोगों ने की मदद
आग की घटना के बीच जल रहे सामान से कुछ सामान को बचा लिया गया। लेकिन यह आसपास के लोगों की वजह से संभव हो पाया। लोगों ने आग के बीच में से नेट के बड़े-बड़े थान बाहर निकाले। इसके अलावा लोगों ने फायर ब्रिगेड के आने से पहले-पहले खुद भी पानी डाल आग पर काबू पाने का भी प्रयास किया।
दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू
सुबह लगी आग को तकरीबन दो घंटे की मशक्कत के बाद तकरीबन 9 बजे तक बुझा दिया गया। फायर ब्रिगेड के साथ पहुंचे कर्मियों का कहना है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी। सबसे अधिक समय नेट पर लगी आग को बुझाने में लगा। नेट पिघलने के बाद अधिक घातक हो गया। जिसके कारण आग बुझाने में दिक्कत का सामना करना पड़ा।

