25.3 C
Jalandhar
Wednesday, July 9, 2025
spot_img

Hrithik Roshan Birthday: आखिर क्यों ‘कहो ना प्यार है’ हिट होने के बाद फूट-फूटकर रोए थे ऋतिक? छोड़ना चाहते थे एक्टिंग

Hrithik Roshan Birthday Special: ऋतिक सबसे पहले अपने पिता की फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ में नजर आए थे, जो सुपरहिट हुई थी. हालांकि फिल्म हिट होने के बावजूद ऋतिक बॉलीवुड छोड़ना चाहते थे.

hrithik roshan wanted to quit bollywood after kaho naa pyar hai success here is the reason why birthday special Hrithik Roshan Birthday: आखिर क्यों 'कहो ना प्यार है' हिट होने के बाद फूट-फूटकर रोए थे ऋतिक? छोड़ना चाहते थे एक्टिंग

कहो ना प्यार है हिट होने पर खूब रोए थे ऋतिक

Hrithik Roshan Wanted To Quit Bollywood: ऋतिक रोशन बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता हैं. ऋतिक के गुड लुक्स की वजह से उन्हें फिल्म इंडस्ट्री का टॉम क्रूज और ‘ग्रीक गॉड’ भी कहा जाता है. ऋतिक रोशन को फिल्मों में आए 22 सालों से भी अधिक का समय हो गया है और इन सालों में उन्होंने लोगों के दिलों में अपनी एक खास जगह बनाई है. ऋतिक रोशन ने साल 2000 की फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ से डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके साथ अमीषा पटेल लीड एक्ट्रेस के रोल में दिखाई दी थीं.

कमरे में फूट-फूटकर रोए थे ऋतिक रोशन
फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़े थे. कहते हैं कि फिल्म हिट होने के बावजूद ऋतिक रोशन बहुत रोए थे और वे बॉलीवुड छोड़ना चाहते थे. इस पर खुलासा करते हुए ऋतिक के पिता राकेश रोशन ने कहा था कि फिल्म हिट होने के बाद ऋतिक उत्साहित न होकर अपने कमरे में जाकर रोने लगे थे. वे फिल्म की सफलता और अपने स्टारडम को देख घबरा गए थे और सोचने लगे थे कि उन्होंने फिल्मों में आकर सही किया है या नहीं. ऋतिक अपने फैसले पर डाउट करने लगे थे.

हैंडल नहीं कर पा रहे थे सक्सेस 
राकेश रोशन ने द क्विंट को ‘कहो ना प्यार है’ के 20 साल पूरे होने पर इंटरव्यू दिया था. इस इंटरव्यू में उन्होंने ऋतिक के बारे में खुलासा करते हुए कहा था, “मैंने उसके पास जाकर पूछा कि क्यों रो रहे हो, तो उसने बताया- मैं यह सब हैंडल नहीं कर पा रहा हूं. स्टूडियो में जाते ही लड़के और लड़कियां मुझसे मिलने आते हैं. सब मेरे साथ फोटो लेना चाहते हैं. मुझे कुछ सीखने का मौका नहीं मिल पा रहा है. एक्टिंग का मौका नहीं मिल रहा है. मैं काम पर फोकस नहीं कर पा रहा हूं”. तब राकेश रोशन ने ऋतिक को समझाया कि उन्हें इस बदलाव को आशीर्वाद की तरह लेना चाहिए. उन्होंने ऋतिक को इन सब बदलाओं को अपनाते हुए आगे बढ़ने की सीख दी. आज अभिनेता बॉलीवुड के टॉप हीरो की लिस्ट में शुमार हैं.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles