20.9 C
Jalandhar
Saturday, November 8, 2025
spot_img

‘ब्लैंक पेपर पर लिखकर दे रहा हूं…’ KRK ने बताया सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ बॉक्स ऑफिस पर कितना करेगी कलेक्शन

Gadar 2: तारा और सकीना की कहानी एक बार फिर 22 साल बाद बड़े पर्दे पर नजर आएगी. जल्द ही सनी देओल स्टारर ‘गदर 2’ रिलीज होने वाली है. वहीं फिल्म को कलेक्शन को लेकर केआरके ने भविष्यवाणी की है.

Kamaal Rashid Khan predicts on Sunny Deol film Gadar 2 Life Time Collection on Box Office 'ब्लैंक पेपर पर लिखकर दे रहा हूं...' KRK ने बताया सनी देओल की  फिल्म ‘गदर 2’ बॉक्स ऑफिस पर कितना करेगी कलेक्शन

केआरके ने ‘गदर 2’ के लाइफ टाइम कलेक्शन को लेकर की भविष्यवाणी ( Image Source : iamsunnydeol Instagram )

KRK On Gadar 2: खुद को क्रिटिक्स कहने वाले कमाल राशिद खान उर्फ केआरके अक्सर बॉलीवुड एक्टर्स को लेकर कमेंट करने और हिंदी फिल्मों को लेकर अपना रिव्यू और प्रिडिक्शन शेयर करने की वजह से सुर्खियों में रहते हैं. इसके चलते वे कई बार मुश्किल में भी फंस चुके हैं. वहीं केआरके ने अब सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘गदर 2’ का बॉक्स ऑफिस प्रीडिक्शन शेयर किया है.

केआरके ने ‘गदर 2’ के लाइफ टाइम कलेक्शन पर की ये भविष्यवाणी
सनी देओल की ‘गदर 2’ का ना तो अभी कोई टीजर रिलीज हुआ है ना ही कोई ट्रेलर आया है फिर भी केआरके ने फिल्म के लाइफ टाइम कलेक्शन पर भविष्यवाणी की है. केआरके ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लिखा है, “ प्लीज नोट, शारिक पटेल और ज़ी टीम के मुताबिक फिल्म # गदर2 200 करोड़ रुपये का लाइफटाइम थिएट्रिकल बिजनेस करेगी. और मैं एक ब्लैंक पेपर पर लिख सकता हूं कि ये फिल्म 15 करोड़ का लाइफटाइम बिजनेस करेगी. तो अब आप हिंदी फिल्म मेकिंग के बारे में कॉर्पोरेट स्टाफ की नॉलेज की कल्पना कर सकते हैं.”

गदर 2’ कब होगी रिलीज
‘गदर 2’ की बात करें तो फिल्म में एक बार फिर तारा सिंह के रोल में सनी देओल और सकीना के किरदार में अमीषा पटेल नजर आएंगी. वहीं इनके बेटे के जीते के रूप में उत्कर्ष शर्मा नजर आएंगे. ‘गदर’ के 22 साल बाद इस फिल्म का सीक्वल आ रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पहले पार्ट में तारा सिहं अपनी सकीना के लिए पाकिस्तान गया था वहीं दूसरे पार्ट में वह अपने बेटे जीते के लिए पाकिस्तान जाएगा. फिल्म का बजट 100 करोड़ रुपये बताय़ा जा रहा है. फिल्म के 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने की उम्मीद है.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles