25.2 C
Jalandhar
Friday, August 1, 2025
spot_img

अमृतपाल सरेंडर करता है तो नहीं होगा टॉर्चर, सीएम भगवंत मान बोले- पुलिस कानून के मुताबिक…

Amritpal Singh Surrenders: खालिस्तानी नेता अमृतपाल और उसके समर्थकों के खिलाफ पंजाब पुलिस ने 18 मार्च को कार्रवाई शुरू की थी. अमृतपाल तब से फरार चल रहा है.

amritpal singh surrender cm bhagwant mann says no torture waris punjab de chief turned himself अमृतपाल सरेंडर करता है तो नहीं होगा टॉर्चर, सीएम भगवंत मान बोले- पुलिस कानून के मुताबिक...

अमृतपाल सिंह ( Image Source : PTI )

Amritpal Singh Surrenders: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने खालिस्तानी नेता और ‘वारिस पंजाब दे’ के मुखिया अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी को लेकर बड़ा बयान दिया है. भगवंत मान ने कहा है कि अगर अमृतपाल सरेंडर करता है किसी के ऊपर टॉर्चर नहीं किया जाएगा. 14 दिनों से फरार चल रहे अमृतपाल सिंह के बारे में अटकलें है कि वह अमृतसर में अकाल तख्त के सामने सरेंडर कर सकता है.

सीएम मान से जब पूछा गया कि क्या अमृतपाल ने आत्मसमर्पण करने के लिए कोई शर्त रखी है तो उन्होंने कहा, “हम उसे भरोसा दिलाते हैं कि किसी तरह का टॉर्चर नहीं किया जाएगा, पुलिस कानून की सीमा में रहकर अपना काम करेगी.”

अमृतपाल का नया वीडियो 

भगोड़े खालिस्तानी अलगाववादी अमृतपाल ने गुरुवार (30 मार्च) को एक नया वीडियो जारी कर कहा था कि उसका सरेंडर करने का कोई इरादा नहीं है. उसने यह भी कहा था कि वह गिरफ्तारी से नहीं डरता और उसकी विदेश भागने की कोई योजना नहीं है.

 

अमृतपाल सिंह ने वीडियो में बैसाखी पर सरबत खालसा बुलाने की मांग करते हुए खुद को बागी बताया. कहा, ‘मैं गिरफ्तारी से नहीं डरता लेकिन बगावत के रास्ते पर इस तरह की मुश्किलें झेलनी पड़ती हैं.’

पंजाब पुलिस ने लगाया ड्रोन

इस बीच पंजाब पुलिस अमृतपाल को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान जारी रखे हैं. पंजाब पुलिस ने होशियारपुर के एक गांव में ड्रोन तैनात किए थे. दो दिन पहले पंजाब पुलिस ने होशियारपुर में एक संदिग्ध कार का पीछा किया था, जिसके बाद कार सवार गाड़ी छोड़कर फरार हो गए थे. पुलिस को शक था कि अमृतपाल सिंह और उसका खासमखास पप्पलप्रीत सिंह कार में सवार हो सकते हैं. पुलिस की खुफिया टीम ने कार बरामद की.

वापस पंजाब लौटा अमृतपाल

अमृतपाल के बारे में इनपुट है कि वह एक बार फिर से पंजाब लौट आया है और अमृतसर में घुसने की फिराक में है. आईएसआई के इशारे पर अमृतपाल सिंह और उसका खासमखास पप्पलप्रीत सिंह नेपाल सीमा तक पहुंचे थे. यहां दोनों को नेपाल सीमा में प्रवेश करना था. जिसके बाद आईएसआई के स्लीपर सेल की मदद से अमृतपाल और पप्पलप्रीत को किसी दूसरे देश के आईएसआई के शेल्टर हाउस में भेजा जाना था. भारत सरकार की सख्ती की वजह से अमृतपाल भारत-नेपाल सीमा पार नहीं कर सका जिसके बाद आईएसआई ने अमृतपाल को वापस पंजाब लौटने का इशारा किया.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles