Uorfi Javed On Women Safety: हाल ही में, टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद दिल्ली गईं और उनके साथ एक हादसा हो गया, जिसके बाद एक्ट्रेस ने लड़कियों की सेफ्टी पर आवाज उठाई है.

उर्फी जावेद के साथ ड्राइवर ने की ऐसी हरकत ( Image Source : Instagram )
Uorfi Javed On Women Safety: टीवी एक्ट्रेस से फैशनिस्टा बनीं उर्फी जावेद (Uorfi Javed) हर मुद्दे पर खुलकर आवाज उठाने के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में, एक्ट्रेस ने महिला की सुरक्षा पर आवाज उठाई, क्योंकि दिल्ली में उनके साथ एक घटना हो गई, जिसके बाद एक्ट्रेस काफी परेशान हो गई थीं. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने वुमन सेफ्टी पर बात की और कैब फैसिलिटी प्रोवाइड करने वाले ‘ऊबर’ (Uber) पर अपना गुस्सा निकाला है.
उर्फी जावेद का सामान लेकर भागा ड्राइवर
दरअसल हुआ यूं कि उर्फी जावेद काम के सिलसिले में दिल्ली गई हुई थीं. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, “आज मैंने उबर के साथ बहुत बेकार एक्सपीरियंस किया. मैंने ऊबर बुक की थी. मैंने उसे 6 घंटे के लिए बुक की थी और एक जगह थोड़ी देर के लिए रुकवाया था. फिर वह बंदा मेरा सामान लेकर वहां से गायब हो गया. मैं उसे कॉल कर रही थी और उसे बुला रही थी, लेकिन उसकी लोकेशन दिखा रहा एक घंटा दूर. वह गायब हो गया और वह सामान लेकर वापस भी नहीं आ रहा था और मुझे लेट हो रहा था, क्योंकि फ्लाइट मिस हो रही थी.”
महिला की सुरक्षा पर बोलीं उर्फी
उर्फी ने आगे बताया कि बाद में उन्हें कैसे अपना सामान मिला. एक्ट्रेस ने कहा, “मैंने एक मेल फ्रेंड को कॉल की. जब उसने बात की तो वह डर गया. आदमी की आवाज पर वह डर गया, वरना लड़की की आवाज पर तो वह डर ही नहीं रहा था. फिर वह एक-डेढ़ घंटे बाद मेरा सामान लेकर आया और वह भी एकदम नशे में. वह बोल भी नहीं पा रहा था. दिल्ली में ऊबर लड़कियों के लिए सेफ नहीं है.”
वीडियो के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है, “Uber प्लीज, हम लड़कियों की सुरक्षा के लिए कुछ करिए. आज सबसे खराब एक्सपीरियंस था. ड्राइवर मेरा सामान लेकर गायब हो गया था और फिर दो घंटे बाद पीकर आया.”