24.3 C
Jalandhar
Wednesday, July 9, 2025
spot_img

पंजाबी सिंगर रंजीत बावा से जुड़े चार ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा

चंडीगढ़, 19 दिसंबर: आयकर विभाग ने सोमवार को जाने-माने पंजाबी सिंगर रंजीत बावा और उनके पीए वोहरा के घर से जुड़े चार ठिकानों पर छापेमारी की। चार परिसरों में से एक बटाला में स्थित पीए का आवास था, दूसरी जगह चंडीगढ़ कार्यालय था और दो गायक के अपने बटाला घर थे।

सूत्रों के अनुसार, आयकर विभाग किसानों के विरोध के दौरान योगदान देने वाले गायकों के घरों में छापेमारी कर रहा है।

वहीं, कलाकार के नामी गैंगस्टरों से संबंध को लेकर एनआईए ने कंवर ग्रेवाल के मोहाली स्थित आवास पर छापा मारा है. किसानों के संघर्ष के दौरान कंवर ग्रेवाल किसानों के मंच पर नजर आए. उन्होंने अपने गीतों के माध्यम से निडर होकर बात की। कंवर ग्रेवाल ने अपनी सजा पूरी कर चुके सिख कैदियों की रिहाई की मांग करते हुए एक गीत भी गाया, जिसे बाद में प्रतिबंधित कर दिया गया। इससे पहले मशहूर सिंगर बब्बू मान, मनकीरत औलख और अफसाना खान से भी पूछताछ हो चुकी है। एनआईए पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में गैंगस्टर्स की फंडिंग की जांच कर रही है।

 

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles