27.3 C
Jalandhar
Tuesday, July 29, 2025
spot_img

IND vs AUS Test Series: फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 80+ का औसत, फिर भी सरफराज को नहीं मिली टीम इंडिया में जगह

Sarfaraz Khan: मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट में तीन साल से दमदार बल्लेबाजी कर रहे सरफराज खान को इस बार भी भारतीय टेस्ट टीम में जगह नहीं मिल पाई है.

Sarfaraz Khan not in team India Squad for Australia Test Series after record breaking First Class Performance IND vs AUS Test Series: फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 80+ का औसत, फिर भी सरफराज को नहीं मिली टीम इंडिया में जगह

सरफराज खान

India Squad for Australia Series: ऑस्ट्रेलिया और भारत (AUS vs IND) के बीच फरवरी से शुरू हो रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों के लिए टीम इंडिया का एलान हो चुका है. यहां पूरी टीम उम्मीदों के मुताबिक चुनी गई लेकिन मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को एक बार फिर निराशा हाथ लगी. वह घरेलू क्रिकेट में पिछले तीन सीजन से लगातार लाजवाब प्रदर्शन कर रहे हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका बल्लेबाजी औसत 80+ का है.

सरफराज खान अब तक 36 फर्स्ट क्लास मैचों की 52 पारियों में 3380 रन जड़ चुके हैं. यहां उनका बल्लेबाजी औसत 80.47 रहा है. इस दौरान उन्होंने कुल 12 शतक और 9 अर्धशतक जड़े. वह एक बार तिहरा शतक भी जड़ चुके हैं. पिछले तीन सीजन से तो फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका बल्ला आग उगल रहा है. इस बल्लेबाज ने 2019-20 में 155 की औसत से 928 रन बनाए थे. इसके बाद 2021-22 में उन्होंने 123 की औसत से एक बार फिर 900 से ज्यादा रन जड़े. 2022-23 सीजन में भी वह बड़ी पारियां खेल रहे हैं.

25 साल के इस युवा बल्लेबाज के इस लाजवाब प्रदर्शन को देख हर कोई उम्मीद कर रहा था कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया उन्हें नजरअंदाज नहीं कर पाएगी. इससे पहले यह भी कहा जा रहा था कि बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सरफराज जरूर खेलेंगे लेकिन इस खिलाड़ी के हाथ बैक टू बैक निराशा ही हाथ लग रही है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसी है भारतीय टेस्ट टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles