BAN vs IND: भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला कल खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच चटग्राम में खेला जाएगा.
फोटो- सोशल मीडिया
India vs Bangladesh Live Streaming Details: भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला कल 10 दिसंबर को खेला जाएगा. इस सीरीज में बांग्लादेश 2-0 का अजेय बढ़त बना चुकी है. दोनों टीमों के बीच आखिरी वनडे मुकाबला चटग्राम में खेला जाएगा. इस वनडे मुकाबले में भारतीय टीम अपनी साख बचाने उतरेगी तो वहीं बांग्लादेश की टीम सीरीज में क्लीन स्वीप कर इतिहास रचना चाहेगी. ऐसे में हम आपको बताएंगे की आप वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला कब और कहां देख सकते हैं.
आखिरी वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स
भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 10 दिसंबर रविवार भारतीय समयानुसार सुबह 11:30 बजे से शुरू होगा. वहीं इस मैच का सीधा प्रसारण सोनी नेटवर्क और सोनी लिव एप पर किया जाएगा. वहीं क्रिकेट फैंस इस मैच का आनंद डीडी स्पोर्ट्स पर भी ले सकते हैं. इस सीरीज के सभी मुकाबले का आनंद आप जियो टीवी पर भी लाइव ले सकते हैं.
मैच डिटेल्स
भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला 7 दिंसबर को खेला जाएगा. यह मैच चटग्राम स्टेडियम में खेला जाएगा. तीसरे वनडे मुकाबले की शुरूआत भारतीय समयानुमार साढ़े 11 बजे से शुरू होगा. एक ओर इस मुकाबले में टीम इंडिया अपनी साख बचाने उतरेगी तो वहीं बांग्लादेश की टीम इस मुकाबले को भी जीतकर सीरीज में क्लीन स्वीप कर इतिहास रचना चाहेगी.
रोहित बाहर, दूसरे वनडे में हुए थे चोटिल
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. दरअसल, वह इस सीरीज के दूसरे मुकाबले में चोटिल हो गए थे. रोहित के अंगूठे में चोट लगी थी. जिसके बाद उन्हें भारत लौटना पड़ा. कयास लगाए जा रहे हैं कि रोहित इस चोट के कारण आगामी टेस्ट सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं. रोहित के नहीं होने पर भारतीय टीम की कप्तानी केएल राहुल करते हुए नजर आएंगे.