26.3 C
Jalandhar
Thursday, July 17, 2025
spot_img

IND vs NZ: भारत-न्यूजीलैंड के बीच हैदराबाद में खेला जाएगा मैच, जानें यहां कैसा है रोहित ब्रिगेड का रिकॉर्ड

India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड बीच वनडे सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में होगा. टीम इंडिया ने यहां पर 50 फीसदी एकदिवसीय मैच जीते हैं.

india vs new zealand 1st odi at hyderabad now team india one day record Rajiv Gandhi International Stadium IND vs NZ: भारत-न्यूजीलैंड के बीच हैदराबाद में खेला जाएगा मैच, जानें यहां कैसा है रोहित ब्रिगेड का रिकॉर्ड

भारतीय क्रिकेट टीम (फोटो – पीटीआई)

Team India ODI Record Rajiv Gandhi Stadium Hyderabad: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 18 जनवरी को खेला जाएगा. दोनों टीमों के दरम्यान यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा. कीवी टीम पहले ही हैदराबाद पहुंच चुकी है. वनडे सीरीज में दोनों टीमों के बीच दिलचस्प मुकाबले होने की उम्मीद है. भारत और न्यूजीलैंड ने अपनी आखिरी वनडे सीरीज में जीत दर्ज की है. पाकिस्तान दौरे पर कीवियों ने एकदिवसीय सीरीज में मेजबानों को 2-1 से शिकस्त दी. वहीं भारत ने वनडे सीरीज में श्रीलंका को 3-0 से पीटा. न्यूजीलैंड की टीम पहली बार हैदराबाद में वनडे मैच खेलेगी. आइए आपको बताते हैं कि राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत का एकदिवसीय मैचों कैसा प्रदर्शन रहा है.

भारत ने जीते 50 फीसदी मैच 

भारतीय क्रिकेट टीम ने हैदराबाद में 50 फीसदी वनडे मैच जीते हैं. बीते 12 सालों से टीम इंडिया राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में अजेय है. भारत 5 नवंबर 2009 को इस मैदान पर आखिरी बार वनडे हारा था. तब उसे ऑस्ट्रेलिया ने 3 रन से हराया था. उसके बाद टीम इंडिया ने यहां पर तीन मैच खेले हैं. इस दौरान भारत ने इंग्लैंड, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज की. इससे पहले भारत को साल 2005 से लेकर 2009 तक हैदराबाद में साउथ अफ्रीका ने एक बार और ऑस्ट्रेलिया ने दो बार शिकस्त दी. यानी भारतीय टीम हैदराबाद में शुरुआत के तीन वनडे मैच जीत नहीं पाई थी. राजीव गांधी स्टेडियम में अब तक छह वनडे मैच खेले गए हैं जिनमें भारत ने तीन जीते और तीन हारे हैं.

न्यूजीलैंड को पहली सीरीज जीतने का इंतजार

न्यूजीलैंड को भारत की धरती पर पहली वनडे सीरीज जीतने का इंतजार है. कीवी टीम अब तक भारतीय सरजमीं पर 6 बार दिवपक्षीय सीरीज खेल चुकी है. लेकिन हर बार उसे हार का सामना करना पड़ा. न्यूजीलैंड साल 1988-89 में पहली बार भारत वनडे सीरीज खेलने आया था. बीते 34 साल में न्यूजीलैंड 6 बार भारत का टूर कर चुका है. लेकिन उसे एक बार भी एकदिवसीय सीरीज जीतने में सफलता नहीं मिली. भारतीय धरती पर न्यूजीलैंड का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2003-04 में रहा. तब कीवी टीम त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में पहुंची था. जहां टीवीएस कप के खिताबी मुकाबले में उसे ऑस्ट्रेलिया ने हराया था.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles