26.1 C
Jalandhar
Thursday, July 31, 2025
spot_img

IND vs SL: तीसरे वनडे में टीम इंडिया तोड़ सकती है ऑस्ट्रेलिया का खास रिकॉर्ड, यह कीर्तिमान बनाने वाला भारत होगा पहला देश

India vs Sri Lanka: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे रविवार को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा. इस मैच में टीम इंडिया के पास ऑस्ट्रेलिया का खास रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा.

ind vs sl team india can break australia most odi win against single nation during 3rd match IND vs SL: तीसरे वनडे में टीम इंडिया तोड़ सकती है ऑस्ट्रेलिया का खास रिकॉर्ड, यह कीर्तिमान बनाने वाला भारत होगा पहला देश

भारतीय क्रिकेट टीम (फोटो- बीसीसीआई ट्विटर)

India vs Sri Lanka 3rd ODI: भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला 15 जनवरी को खेला जाएगा. दोनों देशों के दरम्यान यह मैच तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा. भारत गुवाहाटी और कोलकाता में खेले गए वनडे मुकाबले जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर चुका है. ऐसे में टीम इंडिया की निगाह क्लीन स्वीप करने पर होगी. वहीं मेहमान टीम अंतिम मुकाबला जीतकर श्रृंखला की हैपी एंडिंग करना चाहेगी. अगर भारतीय टीम तीसरा वनडे जीतने में सफल रही तो उसके नाम खास रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा. तीसरा मुकाबले जीतते ही भारतीय टीम के नाम वनडे क्रिकेट में किसी एक देश के खिलाफ सबसे ज्यादा मैच जीतने का कीर्तिमान दर्ज हो जाएगा. इस मामले में रोहित की टीम ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ देगी.

भारत-ऑस्ट्रेलिया बराबरी पर

एकदिवसीय मैचों में किसी एक देश के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया था. कंगारू टीम ने 141 वनडे में से कीवियों के विरुद्ध 95 मैच जीते हैं. वहीं भारत अब ऑस्ट्रेलिया के इस रिकॉर्ड की बराबरी पर है. 12 जनवरी को श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता में खेले गए मैच में टीम इंडिया ने मेहमानों के खिलाफ 95वीं जीत हासिल की. भारत और श्रीलंका के बीच अब तक 164 मैच खेले गए हैं जिनमें टीम इंडिया ने 95 वनडे जीते हैं. इस तरह भारत और ऑस्ट्रेलिया वनडे में किसी एक देश के खिलाफ 95-95 मैच जीतकर बराबरी पर हैं. भारत अगर तिरुवनंतपुरम में श्रीलंका को वनडे में हराता है तो वह कंगारू टीम का रिकॉर्ड तोड़ कर आगे निकल जाएगा.

क्या है रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया और भारत के अलावा जिन देशों ने किसी एक देश के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे जीते हैं उनमें सिर्फ, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की टीमें ही शामिल हैं. पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ 155 में 92 एकदिवसीय जीते हैं. इस लिस्ट में पाकिस्तान तीसरे नंबर पर है. ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 155 में से 87 एकदिवसीय मैच जीते हैं. जबकि कंगारू टीम ने भारत के विरुद्ध 143 वनडे में से 80 मुकाबलों में जीत दर्ज की है.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles