Weather Update: दिल्ली में 6 और 7 जनवरी को शीतलहर के साथ इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. इसके अलावा देश के अन्य हिस्सों में भी सर्दी फिर से दस्तक दे सकती है.

उत्तर भारत में फिर से लौट आई ठंड (Image Source-PTI)
Delhi Weather: नए साल की शुरुआत के साथ ही दिल्ली समेत उत्तर भारत में फिर से ठंड लौट आई है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) का भी अनुमान है कि आने वाले कुछ दिन देशभर में तापमान कम रहने वाला है. खासतौर पर उत्तर भारत में तापमान मे गिरावट देखने को मिलेगी.
साल के दूसरे दिन 2 जनवरी को कई इलाको मे तापमान में गिरावट और गलन देखने को मिली. इसके साथ ही कोहरा भी रहा. विभाग का अनुमान है कि अगले 4 से 5 दिन तक हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में अनेक जगहों पर घना कोहरा छाया रहेगा.
प्रदूषण में भी होगा इजाफा
उत्तर भारत में 1 जनवरी से ही ठंड और शीतलहर का दौर चालू हो गया है. देश की राजधानी में भी न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. इतना ही नहीं, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने आने वाले 4 से 5 दिनों तक हवा में प्रदूषण बढ़ने की भी संभावना जताई है.
इसके साथ ही ओडिशा, उप-हिमालयी, पश्चिम बंगाल, असम और त्रिपुरा में सुबह-शाम तापमान में गलन और कोहरा रहने का अनुमान है. आईएमडी के मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, हिमालय से आने वाली उत्तर पश्चिमी हवाओं के कारण उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में अगले 4-5 दिन तक न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री तक गिरावट दर्ज की जा सकती है.