25.2 C
Jalandhar
Friday, August 1, 2025
spot_img

Indian Flag In Uk: भारत का खालिस्‍तानियों के मुंह पर जोरदार तमाचा, लंदन में इंडियन एंबेसी पर लहराया विशाल तिरंगा, वीडियो वायरल

Indian Flag In Uk: लंदन स्थित भारतीय उच्‍चायुक्‍त पर पहले से भी बड़ा तिरंगा लगाकर खालिस्‍तानियों के मुंह पर जोरदार तमाचा मारा गया है.

Indian Flag In UK India's slap on the face of Khalistanis huge tricolor indian flag waved at Indian Embassy in London video viral Indian Flag In Uk: भारत का खालिस्‍तानियों के मुंह पर जोरदार तमाचा, लंदन में इंडियन एंबेसी पर लहराया विशाल तिरंगा, वीडियो वायरल

खालिस्‍तानियों के मुंह पर विशाल तिरंगा लहराकर करार तमाचा मारा गया

Indian Flag In Uk: भारतीय उच्‍चायुक्‍त में खालिस्‍तानियों के उपद्रव के बाद अब भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. लंदन स्थित भारतीय उच्‍चायुक्‍त से खालिस्तानियों ने रविवार को भारतीय तिरंगे को निकालकर फेंक दिया था. हालांकि अब वहां पहले से भी बड़ा तिरंगा लगाकर खालिस्‍तानियों के मुंह पर जोरदार तमाचा मारा गया है. बता दें कि इससे पहले रविवार को कई वीडियोज सामने आए थे.

इन वीडियोज में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि कैसे लंदन में भारतीय उच्चायुक्त से तिरंगे को निकाल दिया गया. तिरंगे की जगह खालिस्‍तानी झंडे को लगा दिया गया.

क्या है पूरा मामला

दरअसल, यूके में खालिस्तान समर्थकों के एक समूह ने रविवार (19 मार्च)  को भारतीय उच्चायोग के बाहर अलगाववादी नेता अमृतपाल के झंडे और पोस्टर के साथ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. अमृतपाल सिंह की तस्वीर वाले पोस्टर में लिखा कि फ्री अमृतपाल सिंह, वी वॉन्ट जस्टिस, वी स्टैंड विद अमृतपाल सिंह. खालिस्तान समर्थकों ने जमकर हंगामा किया और भारतीय उच्चायुक्त के बाहर प्रदर्शन करते हुए उग्र हो गए. इस दौरान उन्होंने भारत विरोधी नारे भी लगाए. वायरल वीडियो में एक खालिस्तानी इंडियन फ्लैग को नीचे उतारते दिख रहा है. हालांकि, वीडियो कितना सही है, इसकी पुष्टि ABP न्यूज़ नहीं करता है. वैसे खालिस्तानी समर्थकों के प्रदर्शन को रोकने के लिए मौके पर पुलिस भी पहुंच गई.

अमृतपाल के समर्थक गिरफ्तार

पंजाब में इस हफ्ते रविवार (19 मार्च) तक अमृतपाल के कुल 112 समर्थकों को गिरफ्तार किया गया है, जो सभी अमृतपाल सिंह के कट्टर माने जाते है. हालांकि, अभी फिलहाल खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह फरार चल रहा है. इससे पहले किसी एक खालिस्तान समर्थक की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए तलवार और बंदूकों के साथ खालिस्तान समर्थक पुलिस थाने में घुस गए थे. इस झड़प में पंजाब पुलिस के छह अधिकारी घायल हो गए थे.

 

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles