31.4 C
Jalandhar
Thursday, July 17, 2025
spot_img

‘2047 तक भारतीय नौसेना बन जाएगी आत्मनिर्भर..’, नेवी-डे से पहले बोले नौसेना प्रमुख आर हरि कुमार, INS विक्रांत का भी किया जिक्र

Navy Chief आर हरि कुमार ने अग्निपथ स्कीम पर भी बात की. उन्होंने कहा कि अभी तक कुल 3,000 अग्निवीरों को रिक्रूट किया गया है, जिसमें से 341 महिला नौसैनिक हैं.

Navy Chief R Hari Kumar Said indian navy will become aatmanirbhar by year 2047 ANN '2047 तक भारतीय नौसेना बन जाएगी आत्मनिर्भर..', नेवी-डे से पहले बोले नौसेना प्रमुख आर हरि कुमार, INS विक्रांत का भी किया जिक्र

नौसेना प्रमुख आर हरि कुमार

Navy Chief On INS Vikrant: नेवी-डे से एक दिन पहले भारतीय नौसेना की सालाना प्रेस कॉन्फ्रेंस को शनिवार को राजधानी दिल्ली में नौसेना प्रमुख एडमरिल आर हरि कुमार ने संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने आईएनएस विक्रांत की कमीशनिंग को ऐतिहासिक बताया. उन्होंने कहा आईएनएस विक्रांत का कमीशन देश और नौसेना के लिए एक ऐतिहासिक घटना है और यह वास्तव में आत्मानिर्भरता का मशाल वाहक है. आर हरि कुमार ने कहा कि बहुत कम देश हैं जिनके पास एक विमानवाहक पोत बनाने की क्षमता है और अब हम विशिष्ट या चुनिंदा बैंड में से एक हैं.

नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने आगे कहा, “यह (आईएनएस विक्रांत) हमारे बीच आत्मविश्वास को प्रेरित करता है और यह हमारी स्वदेशी क्षमता का एक चमकदार प्रतीक है. इसने दुनिया में राष्ट्र के कद को बढ़ाने में योगदान दिया है… मुझे यकीन है कि विक्रांत आने वाले वर्षों में हिंद-प्रशांत क्षेत्र के व्यापक क्षेत्रों में गर्व से तिरंगा फहराएगा.”

‘2047 तक आत्मनिर्भर नौसेना बन जाएंगे’

नौसेना प्रमुख ने कहा, “हाल की वैश्विक घटनाएं इस बात को रेखांकित करती हैं कि हम अपनी सुरक्षा आवश्यकताओं के लिए दूसरों पर निर्भर नहीं रह सकते हैं … सरकार ने हमें आत्मनिर्भर भारत पर बहुत स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए हैं और शीर्ष नेतृत्व के लिए नौसेना की प्रतिबद्धताओं में से एक यह है कि हम 2047 तक आत्मनिर्भर नौसेना बन जाएंगे.”

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles