31 C
Jalandhar
Thursday, July 31, 2025
spot_img

Indian Retail Market: इस साल टॉप शहरों में रिकॉर्ड तोड़ रफ्तार से खुलेंगे मॉल, इन दो शहरों का सबसे ज्यादा योगदान

Indian Retail Market Size: भारत अभी दुनिया के सबसे बड़े खुदरा बाजारों में से एक है. इसके साथ ही यह तेजी से ग्रोथ भी कर रहा है. अगले कुछ साल में इसका साइज काफी बड़ा हो जाने वाला है.

Indian retail market will be larger than gdp of several countries in 10 years Indian Retail Market: इस साल टॉप शहरों में रिकॉर्ड तोड़ रफ्तार से खुलेंगे मॉल, इन दो शहरों का सबसे ज्यादा योगदान

तेजी से खुलेंगे नये मॉल (Image: PTI)

भारत अभी दुनिया के सबसे बड़े खुदरा बाजारों (Indian Retail Market) में से एक है. ई-कॉमर्स (E-Commerce) और ऑर्गेनाइज्ड सेक्टर (Organized Retail Sector) के उभार ने पिछले कुछ सालों के दौरान खुदरा बाजार को तेजी प्रदान की है. हालांकि ई-कॉमर्स के दौर में भी ऑफलाइन रिटेल मार्केट की ग्रोथ प्रभावित नहीं हुई है. इस कारण यह साल देश के टॉप शहरों में मॉल के बढ़ने की रफ्तार के मामले में नए रिकॉर्ड बनाने वाला साबित हो सकता है.

इस साल इतना बढ़ेगा मॉल स्पेस

प्रॉपर्टी कंसल्टेंट एनारॉक (Anarock) और रिटेलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (Retailers Association Of India) ने इस बारे में एक रिपोर्ट जारी की है. रिपोर्ट के अनुसार, साल 2023 में देश के शीर्ष सात शहरों में मॉल स्पेस में करीब 110 लाख वर्ग फीट का इजाफा होगा. यह फुटबॉल के 145 मैदानों के क्षेत्रफल से ज्यादा होगा. कोरोना महामारी के चलते कुछ सालों की सुस्ती के बाद मॉल सेक्टर में शानदार तेजी का दौर लौटने के संकेत मिल रहे हैं.

इन सात शहरों में तेज ग्रोथ

रिपोर्ट की मानें तो पिछले तीन साल में मिलाकर जितनी ग्रोथ हुई थी, उससे ज्यादा अकेले 2023 में होने वाली है. यह किसी भी एक साल के दौरान मॉल स्पेस में अब तक की सबसे बड़ी बढ़ोतरी होगी. रिपोर्ट के अनुसार, अभी देश के सात बड़े शहरों बेंगलुरू, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई, दिल्ली-एनसीआर और पुणे में 510 लाख वर्ग फीट मॉल स्पेस है. इसमें साल 2026 तक 250 लाख वर्ग फीट का इजाफा होने वाला है.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles