26.8 C
Jalandhar
Saturday, August 2, 2025
spot_img

IPL 2023: आईपीएल की किस टीम की फैन हैं Rashmika Mandanna? विराट कोहली का नाम लेकर खोला राज

Rashmika Mandanna IPL 2023: एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने हाल ही में अपनी आईपीएल की फेवरेट टीम का नाम बताया है. उन्होंने अपने फेवरेट क्रिकेटर का भी नाम बताया है.

IPL 2023 Rashmika Mandanna says his favorite team is royal challengers bangalore virat kohli IPL 2023: आईपीएल की किस टीम की फैन हैं Rashmika Mandanna? विराट कोहली का नाम लेकर खोला राज

रश्मिका मंधाना और विराट कोहली ( Image Source : PTI/Twitter )

Rashmika Mandanna RCB IPL 2023: आईपीएल 2023 का 43वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले विराट कोहली और केएल राहुल की कप्तानी वाली टीमें आमने-सामने होंगी. इससे ठीक पहले एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने अपनी फेवरेट आईपीएल टीम और प्लेयर का नाम बताया है. रश्मिका ने कहा कि वे आरसीबी की फैन हैं और उन्होंने इसका कारण भी बताया है. रश्मिका का एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया गया है.

रश्मिका का एक वीडियो स्टार स्पोर्ट्स ने ट्वीट किया है. इसमें रश्मिका ने आरसीबी को अपनी फेवरेट टीम बताया है. उन्होंने कहा, मैं बैंगलोर से हूं. कर्नाटक से हूं. मैं इस बार मैदान पर जाकर आरसीबी को खेलते हुए देखूंगी.” जब उनसे पूछा गया कि आपका फेवरेट प्लेयर कौन है तब उन्होंने कहा, ”विराट सर”. रश्मिका मंदाना के इस वीडियो को बहुत ही कम समय में हजारों लोगों ने लाइक किया है. इसके साथ-साथ इस पर कमेंट भी किया है.

विराट कोहली का इस सीजन में शानदार प्रदर्शन रहा है. उन्होंने अब तक 8 मैच खेले हैं और इस दौरान 333 रन बनाए हैं. कोहली ने 5 अर्धशतक लगाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 82 रन रहा है. अगर आरसीबी की बात करें तो वह फिलहाल पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर है. आरसीबी ने 8 मैच खेलते हुए 4 में जीत दर्ज की है. जबकि 4 मैचों में हार का सामना किया है. आरसीबी ने पिछला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेला था. इसमें उसे 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. आरसीबी अब एलएसजी के खिलाफ मैदान में होगी. बैंगलोर को लखनऊ के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. उसे लखनऊ ने 1 विकेट से मात दी थी.

 

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles