28 C
Jalandhar
Thursday, July 31, 2025
spot_img

IPL 2023: आईपीएल के अगले सीज़न में बैन हो जाएंगे बांग्लादेश के खिलाड़ी? BCB की इस हरकत से नाखुश BCCI, जानें पूरा माजरा

Bangladeshi Players: बांग्लादेश के खिलाड़ी आईपीएल 2023 के कुछ हिस्से में मौजूद नहीं रहेंगे. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की इस हरकत से BCCI काफी नाशुख है.

Bangladeshi players may ban form next IPL 2023 BCCI is no happy with BCB Know details IPL 2023: आईपीएल के अगले सीज़न में बैन हो जाएंगे बांग्लादेश के खिलाड़ी? BCB की इस हरकत से नाखुश BCCI, जानें पूरा माजरा

शाकिब अल हसन और लिट्टन दास ( Image Source : Social Media )

Bangladeshi Players, IPL 2023: आईपीएल 2023 की शुरुआत से पहले बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की कुछ हरकतें बीसीसीआई और आईपीएल फ्रेंचाइज़ी को पसंद नहीं आईं, ऐसे में आईपीएल 2024 यानी अगले सीज़न में इन दोनों देशों के खिलाड़ियों को बैन किया जा सकता है. दरअसल, दोनों ही देशों ने आईपीएल के बीच अपनी-अपनी द्विक्षिय सीरीज़ रखी हैं, जिसकी वजह से आईपीएल टीम का हिस्सा होने वाले कई खिलाड़ी कुछ दिनों तक फ्रेंचाइज़ी से दूर रहेंगे.

पूरे आईपीएल मौजूद नहीं होंगे ये खिलाड़ी

आईपीएल 2023 में शाकिब अल हसन, लिट्टन दास और मुस्तफिजुर रहमान समेत तीन बांग्लादेशी खिलाड़ी ही शामिल होंगे और तीनों ही खिलाड़ी 9 अप्रैल से 5 मई तक और फिर 15 मई से अपनी-अपनी आईपीएल टीमों के लिए उपलब्ध होंगे. इसके अलावा, श्रीलंका के भी चार में से तीन खिलाड़ी 8 अप्रैल के बाद ही आईपीएल के लिए उपलब्ध हो पाएंगे. इसमें वानिंदु हसरंगा, मथीशा पथिराना और महेश तीक्षणा मौजूद हैं. श्रीलंका 8 अप्रैल तक न्यूज़ीलैंड दौरे पर रहेगी.

‘भविष्य में बांग्लादेशी खिलाड़ियों बारे में सोच बदल जाएगी’

 

एक फ्रेंचाइज़ी के अधिकारी ने इंसाइड स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा, “जो है सो है. हम शिकायत नहीं कर सकते क्योंकि यह बीसीसीआई है जो अन्य बोर्ड के साथ बातचीत करता है. लेकिन हां, फ्रेंचाइजी कुछ खास देशों के खिलाड़ियों को चुनने में संहेद करेगी. अगर आप देखें तो तस्कीन अहमद को एनओसी नहीं मिली और अब ये. अगर वो नहीं चहाते हैं कि उनके खिलाड़ी खेंले, तो उन्हें रजिस्ट्रेशन नहीं करवाना चाहिए. ज़ाहिर तौर पर भविष्य में बांग्लादेशी खिलाड़ियों बारे में सोच बदल जाएगी.”

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन पापोन ने लोकल मीडिया से बात करते हुए कहा, “आप देखिए, मुझे इस मुद्दे के बारे में बार-बार पूछा गया है और मैंने एक ही जवाब दिया है. आईपीएल नीलामी में बुलाए जाने से पहले आईपीएल अधिकारियों ने हमसे खिलाड़ियों की उपलब्धता के बारे में पूछा और हमने उन्हें शेड्यूल दिया. यह जानते हुए भी वो ऑक्शन के साथ आगे बढ़े. मुझे नहीं लगता कि बांग्लादेश के मैचों के लिए उनके पास उपलब्ध नहीं होने का कोई विकल्प है. ऐसा नहीं है कि हमने उन्हें बताया था कि हम इसके बारे में सोच सकते हैं, फिर कुछ संदेह होगा. हमने साफ कर दिया था. ईमानदारी से कहूं तो मुझे हृदय परिवर्तन का कोई मौका नजर नहीं आता.”

खिलाड़ियों के उपर हैं सारी चीज़ें

इस सारे मुद्दे को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने इंसाइडस्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा, “ये पूरी तरह से खिलाड़ियों के उपर है कि वो अपने बोर्ड को मनाएं. इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और अन्य प्रमुख बोर्ड ने इसके लिए तरीके निकाल लिए हैं. कोई भी आईपीएल की लोकप्रियता से इनकार नहीं कर सकता है और खिलाड़ियों को रिलीज करने से बोर्ड को भी उनका हिस्सा मिलता है. लेकिन अगर वे अन्यथा निर्णय लेते हैं, तो यह उन पर है.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles