30.2 C
Jalandhar
Friday, July 18, 2025
spot_img

ज़ाकिर नाइक को लेकर क़तर पर क्यों उठ रहे हैं सवाल?

भारत को क़तर में चल रहे वर्ल्ड कप फुटबॉल के उद्घाटन समारोह के लिए आमंत्रित किया गया था, लेकिन विवादास्पद इस्लामी प्रचारक ज़ाकिर नाइक के वहाँ पहुँचने की ख़बरों से भारत में सवाल उठने शुरू हो गए हैं.

हालाँकि क़तर ने आधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टि नहीं की है उसने नाइक को बुलाया है या नहीं, लेकिन सोशल मीडिया में उनके क़तर पहुँचने की चर्चा ख़ूब है.

कतर के सरकारी स्पोर्ट्स चैनल अलकास के प्रजेंटर अलहाजरी ने ट्वीट किया, ”शेख़ ज़ाकिर नाइक कतर में हैं और वो पूरे वर्ल्ड कप के दौरान कई धार्मिक लेक्चर देंगे. ”

कुछ और ट्वीट में भी ज़ाकिर नाइक के कतर पहुँच कर उनके लेक्चर की पुष्टि हुई है.

ज़ाकिर नाइक भारत में मनी लॉन्ड्रिंग और हेट स्पीच के मामले में अभियुक्त हैं, इसलिए उनके क़तर पहुँचने पर सवाल उठाए जा रहे हैं.

कुछ लोगों का कहना है कि इससे भारत और क़तर के संबंध प्रभावित हो सकते हैं.

हालाँकि विदेश मंत्रालय ने अभी इस पर कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है.

लेकिन मंगलवार को पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने चंडीगढ़ में ज़ाकिर नाइक के क़तर में होने से जुड़े सवाल पर सतर्क प्रतिक्रिया दी.

उन्होंने कहा, ”मुझे यक़ीन है कि भारत ने इस मामले को उठाया है और आगे भी निश्चित रूप से उठाएगा. ज़ाकिर नाइक मलयेशियाई नागरिक हैं और उन्होंने उन्हें बुलाया है.”

बीजेपी प्रवक्ता सावियो रोड्रिगेज़ ने तो भारत सरकार से तो वर्ल्ड कप के बहिष्कार की मांग की है.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles