25.3 C
Jalandhar
Wednesday, July 9, 2025
spot_img

‘किराये की कोख’ वाले तानों को झेलना दर्दनाक था…’, बेटी के जन्म के छलका Priyanka Chopra का दर्द, सरोगेसी पर दिया बड़ा बयान

Priyanka Chopra On Surrogacy: ‘देसी गर्ल’ प्रियंका चोपड़ा ने हाल में वोग मैग्जीन के लिए बेटी मालती मैरी के साथ फोटोशूट करवाया है. एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में सरोगेसी को लेकर अपना अनुभव शेयर किया.

Priyanka Chopra says it was painful when people accused her of renting womb for having daughter malti via surrogacy 'किराये की कोख' वाले तानों को झेलना दर्दनाक था...', बेटी के जन्म के छलका Priyanka Chopra का दर्द, सरोगेसी पर दिया बड़ा बयान

सरोगेसी पर पहली बार बोलीं प्रियंका चोपड़ा (Photo: insta/ Priyanka Chopra)

Priyanka Chopra On Surrogacy: ग्लोबल स्टार और बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा मदरहुड को एंजॉय कर रही हैं. हाल में प्रियंका चोपड़ा ने ब्रिटिश वोग के इंटरव्यू दिया है. इंटरव्यू के अलावा देसी गर्ल ने बेटी मालती मैरी के साथ पहला मदरहुड फोटोशूट भी करवाया है. बहरलहाल, इंटरव्यू में प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि, सरोगेसी से बेटी पैदा करने पर उन्होंने ‘किराए पर कोख’ वाले ताने झेले जो उनके लिए काफी दर्दनाक था.

सरोगेसी के लिए प्रियंका चोपड़ा पर लगे थे ये आरोप
प्रियंका चोपड़ा ने हाल में बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस के साथ वोग फोटोशूट करवाया है. गुरुवार को, एक्ट्रेस ने बेबी के साथ अपना पहला कवरशूट करवाया जिसमें मां-बेटी बेहद प्यारी लग रही हैं. इंटरव्यू के दौरान, प्रियंका ने अपनी प्रेग्नेंसी को ‘आउटसोर्स’ करने के आरोप पर भी अपनी चुप्पी तोड़ी क्योंकि उन्होंने सरोगेसी के जरिए मालती को जन्म दिया था.

खुद की भावनाएं छिपाना जानती हूं 
प्रियंका ने बताया कि, बेटी के जन्म के बाद उन पर प्रेग्नेंसी को ‘आउटसोर्स’ करने, ‘कोख किराए पर लेने’ और सरोगेट के जरिए ‘रेडी-मेड बेबी’ हासिल करने के आरोप लगे थे. इस पर प्रियंका से पूछा गया कि क्या उन्हें मां बनने के बाद इस तरह के रिएक्शन मिलने की उम्मीद थी…? तो ‘देसी गर्ल’ ने कहा, “जब लोग मेरे बारे में बात करते हैं तो मैंने अपनी भावनाएं छिपाने के लिए खुद को मजबूत बना लिया है.”

सरोगीसी से मां बनी थीं प्रियंका 
बता दें कि, प्रियंका चोपड़ा ने दिसंबर 2018 में अमेरिकन सिंगर निक जोनास से शादी की थी. कपल ने जनवरी 2022 में सरोगेसी के जरिए अपनी बेटी का स्वागत किया था. बेटी के आने पर प्रियंका चोपड़ा को दुनिया भर से बधाई मिली थीं. साथ ही कपल को आलोचनाएं भी झेलनी पड़ी थीं. बहरहाल, अभी तक प्रियंका और निक ने अपनी बेटी का चेहरा दुनिया को नहीं दिखाया है. कपल ऑनलाइन फोटो और वीडियो शेयर करते हुए भी बेटी का चेहरा छिपाते रहते हैं.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles