14.8 C
Jalandhar
Monday, November 10, 2025
spot_img

जालंधर लोकसभा उपचुनाव:प्रथम चरण में नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू, कांग्रेस उम्मीदवार कर्मजीत कौर आज भरेंगी नॉमिनेशन

जालंधर लोकसभा उपचुनाव को लेकर प्रक्रिया आज से विधिवत शुरू हो गई है। प्रथम चरण में आज से उपचुनाव के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। नामांकन पत्र दाखिल करने की यह प्रक्रिया 20 अप्रैल तक चलेगी।

इसके बाद 21 अप्रैल को विभिन्न दलों या फिर आजाद उम्मीदवारों ने जो नामांकन पत्र भरे हैं उनकी छंटनी होगी। इसके बाद यदि किसी उम्मीदवार ने चुनाव लड़ने का विचार त्याग दिया है को वह 24 को अपना नामांकन पत्र वापस ले सकता है।

पूर्व सांसद की पत्नी भरेंगी नामांकन पत्र
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हार्ट अटैक आने से सांसद संतोख चौधरी का निधन हो गया था। उनके रिक्त स्थान को भरने के लिए कांग्रेस ने उनकी पत्नी कर्मजीत कौर को अपना उम्मीदवार बनाया है। कर्मजीत कौर आज नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा, कांग्रेस प्रधान राजा वड़िंग और जालंधर की लोकल लीडरशिप के साथ जाकर नामांकन पत्र दाखिल करेंगी।

पंजाब कांग्रेस के महासचिव एवं कार्यालय प्रभारी कैप्टन संदीप संधू ने कहा कि सभी कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता जालंधर कांग्रेस भवन में सुबह 10 बजे इकट्ठा होंगे। इसके बाद कांग्रेस उम्मीदवार कर्मजीत कौर के साथ नामांकन पत्र के लिए डीसी दफ्तर की तरफ काफ़िला यहीं से निकलेगा।

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles