14.8 C
Jalandhar
Monday, November 10, 2025
spot_img

Jalandhar: दो व्यक्तियों पर कुत्तों का हमला, एक्टिवा पर घर लौट रहे थे जैन स्वीट्स के मालिक

जालंधर में रात के समय गली से एक्टिवा स्कूटी पर जा रहे दो लोगों पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। कुत्तों की संख्या कितनी थी कि उन्होंने चल रही स्कूटी पर ही पीछे बैठे राकेश जैन का पैर पकड़ लिया।

Dogs attack two persons in Jalandhar, owner of Jain Sweets was returning home on Activa
कुत्तों का हमला – फोटो : अमर उजाला

जालंधर महानगर में आवारा कुत्तों का आतंक इतना बढ़ गया है कि अगर गलती से रात को गलियों में दो पहिया वाहन से गुजरे तो सही सलामत कर नहीं पहुंचेंगे। ऐसा ही मामला शहर के वार्ड नंबर 65 विक्रमपुरा से सामने आया जहां चिंतपूर्णी मंदिर के पास  रात के समय गली से एक्टिवा स्कूटी पर जा रहे दो लोगों पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। जानकारी के मुताबिक जैन स्वीट्स के मालिक राकेश जैन साथी के साथ घर जा रहे हैं

राकेश जैन का पैर और बाजू नोची, गली मोहल्लों में झुंड बनाकर करते हैं हमला
इस दौरान कुत्तों ने उनकी बाजू और पैर नोच डाला। कुत्तों की संख्या कितनी थी कि उन्होंने चल रही स्कूटी पर ही पीछे बैठे राकेश जैन का पैर पकड़ लिया। जब चालक ने स्कूटी रोकी तो कुत्ते डर के भागे नहीं बल्कि और ज्यादा हमलावर हो गए और उसके बाजू पर भी हमला कर दिया। गलियों में कुत्तों का आतंक इस कद्र है कि वह अब पत्थर मारने पर भी डरते नहीं है।

आए दिन आवारा कुत्तों के काटने के कई मामले सामने आ रहे
बल्कि पत्थर से बचाव के बाद फिर से हमलावर हो जाते हैं। स्कूटी रोकने पर जब कुत्तों ने पीछे बैठे व्यक्ति की दोनों टांगे और बाजू नोचने शुरू कर दिए तो स्कूटी चला रहे व्यक्ति ने उतर पर कुत्तों पर पत्थर मारे। कुछ पल के लिए कुत्ते डर कर भागे, लेकिन फिर से वापस आकर हमलावर हो गए। शहर के हर गली मोहल्ले में आवारा कुत्तों की संख्या इतनी बढ़ गई है कि लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। आए दिन आवारा कुत्तों के काटने के कई मामले सामने आ रहे हैं।

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles