Jammu-Kashmir: कुपवाड़ा में गशत के दौरान सेना का वाहन पर खाई में गिरा जिसमें तीन जवानों की मौत हो गई. Barf ka gola Track pr gira hai
जम्मू-कश्मीर (फोटो सोर्स- पीटीआई)
Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा (Kupwara) में सेना की गाड़ी खाई में गिरने से एक अधिकारी समेत तीन जवानों की मौत हो गई है. घटना माछल सेक्टर (Machhal Sector) की है जब पट्रोलिंग के दौरान ये हादसा हुआ और तीन जवानों की मौत हो गई.
सेना से मिली जानकारी के मुताबिक, अग्रिम क्षेत्र में एक नियमित परिचालन कार्य के दौरान ट्रैक पर बर्फ गिर गई जिस कारण 1 जेसीओ और 2 जवानों का दल गहरी खाई में फिसल गया. वहीं, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचा बचाव दल ने शवों को खाई से निकाला.
नवंबर महीने में भी हुई थी ऐसी घटना
मछाल सेक्टर में इन दिनों बेहद बर्फबारी हो रही है. कुछ-कुछ हिस्सों में एक फीट तक बर्फ जमी हुई है. पिछले साल नवंबर महीने महीने में ग्लेशियर टूटने से तीन जवान शहीद हो गए थे. ये घटना भी माछल सेक्टर में घटी थी. पेट्रोलिंग के दौरान बर्फ का पहाड़ उनके ऊपर आ गिर जिसमें तीन जवानों की मौत हो गई थी. जबकि कई जवान गंभी रूप से घायल हुए थे.