27.2 C
Jalandhar
Wednesday, July 30, 2025
spot_img

जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा में खाई में गिरी सेना की गाड़ी, एक अधिकारी समेत 3 जवानों की मौत

Jammu-Kashmir: कुपवाड़ा में गशत के दौरान सेना का वाहन पर खाई में गिरा जिसमें तीन जवानों की मौत हो गई. Barf ka gola Track pr gira hai

Jammu and Kashmir 3 jawans died due to snowfall in Kupwara vehicle fell in the ditch jammu kashmir news जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा में खाई में गिरी सेना की गाड़ी, एक अधिकारी समेत 3 जवानों की मौत

जम्मू-कश्मीर (फोटो सोर्स- पीटीआई)

Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा (Kupwara) में सेना की गाड़ी खाई में गिरने से एक अधिकारी समेत तीन जवानों की मौत हो गई है. घटना माछल सेक्टर (Machhal Sector) की है जब पट्रोलिंग के दौरान ये हादसा हुआ और तीन जवानों की मौत हो गई.

सेना से मिली जानकारी के मुताबिक, अग्रिम क्षेत्र में एक नियमित परिचालन कार्य के दौरान ट्रैक पर बर्फ गिर गई जिस कारण 1 जेसीओ और 2 जवानों का दल गहरी खाई में फिसल गया. वहीं, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचा बचाव दल ने शवों को खाई से निकाला.

श्रीनगर स्थित चिनार कॉर्प्स ने मामले की जानकारी देते हुए लिखा, “एक नियमित ऑपरेशंस टास्क के दौरान एक जेसीओ और दो ओआर का दल गहरी खाई में गिर गया.” सेना ने बताया कि तीनों जवानों का शव बरामद कर लिया गया है.

नवंबर महीने में भी हुई थी ऐसी घटना

मछाल सेक्टर में इन दिनों बेहद बर्फबारी हो रही है. कुछ-कुछ हिस्सों में एक फीट तक बर्फ जमी हुई है. पिछले साल नवंबर महीने महीने में ग्लेशियर टूटने से तीन जवान शहीद हो गए थे. ये घटना भी माछल सेक्टर में घटी थी. पेट्रोलिंग के दौरान बर्फ का पहाड़ उनके ऊपर आ गिर जिसमें तीन जवानों की मौत हो गई थी. जबकि कई जवान गंभी रूप से घायल हुए थे.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles