26.3 C
Jalandhar
Monday, July 14, 2025
spot_img

Jammu Kashmir: आधार कार्ड देखने के बाद आतंकियों ने अल्पसंख्यकों के घरों को बनाया निशाना, राजौरी में 4 की मौत-6 घायल

कांग्रेस ने राजौरी में आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की है. पार्टी के एक प्रवक्ता ने कहा कि घटना बहुत गंभीर है. ये केंद्र शासित प्रदेश में सुरक्षा हालात बेहतर होने के सरकार के दावों की पोल खोलती है.

Jammu Kashmir Rajouri Terrorist Attack 4 killed 6 injured from minorities ANN Jammu Kashmir: आधार कार्ड देखने के बाद आतंकियों ने अल्पसंख्यकों के घरों को बनाया निशाना, राजौरी में 4 की मौत-6 घायल

राजौरी आतंकी हमले में चार की मौत

Rajouri Terrorist Attack: कश्मीर के राजौरी स्थित अपर डांगरी इलाके में रविवार शाम करीब 7 बजे दो हथियारबंद आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई. हमले में 6 अन्य घायल हो गए. चश्मदीदों की मानें तो दोनों आतंकियों ने राजौरी से 8 किलोमीटर दूर अपर डांगरी इलाके में मंदिर के पास 3 अल्पसंख्यक घरों को निशाना बनाया.

चश्मदीद बताते हैं कि आतंकियों ने कथित तौर पर आधार कार्ड देखने के बाद यहां तीन घरों को निशाना बनाया. इस हमले में मारे गए लोगों की पहचान प्रीतम शर्मा, उनके पुत्र आशीष कुमार, दीपक कुमार और शीतल कुमार के रूप में हुई है.

2 घायलों को किया गया एयर लिफ्ट

इस आतंकवादी हमले में घायल 6 लोगों में से 2 को जम्मू एयर लिफ्ट किया गया है. हमले के विरोध में राजौरी में कई राजनीतिक और सामाजिक संगठनों ने सोमवार को बंद का आह्वान किया है. वहीं आतंकियों की धरपकड़ के लिए सुरक्षा बलों ने रविवार शाम से ही इलाके में व्यापक सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ है.

 

राजनीतिक दलों ने की निंदा

भारतीय जनता पार्टी ने जहां संघ शासित प्रदेश से आतंकवाद के खात्मे का संकल्प लिया है. वहीं कांग्रेस ने कहा कि घटना ‘बहुत गंभीर’ है और यह केंद्र शासित प्रदेश में सुरक्षा हालात बेहतर होने के सरकार के दावों की पोल खोलती है.

सरकार पर कांग्रेस का निशाना

कांग्रेस के प्रवक्ता ने कहा, “राजौरी में आतंकवादी हमले की कांग्रेस कड़ी निंदा करती है. घटना बहुत गंभीर और आश्चर्यजनक है. ये केंद्र शासित प्रदेश में सुरक्षा हालात बेहतर होने के सरकार के दावों की पोल खोलती है.” प्रवक्ता ने आगे कहा कि सरकार पहले कश्मीर में और अब जम्मू में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा करने में नाकाम रही है.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles