14.8 C
Jalandhar
Monday, November 10, 2025
spot_img

Jeetendra Birthday: जब श्रीदेवी संग उड़ी थी जंपिंग जैक के अफेयर की अफवाह, जितेंद्र ने एक्ट्रेस को ऐसे बनाया सौतन से सहेली

Jeetendra Affair: जितेंद्र के जन्मदिन पर हम आपको उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी एक ऐसी घटना के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके कारण उनका घर तक टूटने वाला था.

Jeetendra Birthday Know about bollywood jumping jack career Love Affair Rumours with sridevi marriage with shobha Jeetendra Birthday: जब श्रीदेवी संग उड़ी थी जंपिंग जैक के अफेयर की अफवाह, जितेंद्र ने एक्ट्रेस को ऐसे बनाया सौतन से सहेली

जितेंद्र ( Image Source : @jeetendra_kapoor Instagram )

Jeetendra Unknown Facts: बॉलीवुड की फिल्मों में रूपहले पर्दे पर ‘डांस’ को जीवित करने वाले अभिनेताओं में एक ऐसे स्टार का नाम भी शामिल है, जो न केवल अपने डांस के लिए, बल्कि स्टाइल के लिए भी पहचाने गए. स्क्रीन पर जब-जब इस स्टार ने एंट्री मारी, तब-तब हसीनाओं का दिल बाग-बाग हो जाता था. अपने डांस…स्टाइल और अभिनय से लाखों दिलों की धड़कन बढ़ाने वाले यह अभिनेता बॉलीवुड में ‘जंपिंग जैक’ के नाम से मशहूर थे. अब समझे …हम किसकी बात कर रहे हैं?…जी हां, हम बात कर रहे हैं आज के जमाने की टीवी क्वीन एकता कपूर के पिता और अभिनेता जितेंद्र की.

श्रीदेवी और जितेंद्र का इश्क

आज ही के दिन यानी 7 अप्रैल को जन्मे जितेंद्र को बचपन से ही फिल्मों का शौक था. यह बिल्कुल झूठ नहीं है कि अभिनेता को उनका पहला ब्रेक उनके पिता की सिफारिश पर वी शांताराम ने दिया था. हालांकि, डेब्यू करने के पांच साल बाद उन्होंने इंडस्ट्री में वह मुकाम हासिल किया, जिसने हर किसी को उनका दीवाना बना दिया. लाखों लड़कियों की पहली पसंद बन चुके जितेंद्र का दिल यूं तो अपनी पत्नी शोभा के लिए धड़कता था, लेकिन एक समय ऐसा भी आया था, जब उनके अफेयर की अफवाह श्रीदेवी संग उड़ी थी. बात इतनी बिगड़ गई कि शोभा के सामने जितेंद्र को अपनी सच्चाई के लिए सबूत तक पेश करने की नौबत आ गई थी. ऐसा क्यों और कैसे हुआ…? यह आगे पता लगेगा, चलिए पढ़ते हैं..

जब बिगड़ने लगा जंपिंग जैक का घर

 

एक के बाद एक सुपरहिट फिल्में देकर सिनेमा की दुनिया में छाने वाले जितेंद्र की जोड़ी उस जमाने में जयाप्रदा और श्रीदेवी के साथ जमती थी. हालांकि, लोग जंपिंग जैक को श्रीदेवी के साथ देखना ज्यादा पसंद करते थे. फैंस की चाहत को ध्यान में रखते हुए हर निर्माता-निर्देशक श्रीदेवी और जितेंद्र को कास्ट करना चाहता था.  ‘हिम्मतवाला’, ‘जानी दोस्त’ और ‘जस्टिस चौधरी’ जैसी कई हिट फिल्मों में इश्क लड़ा चुके जितेंद्र और श्रीदेवी के रियल लाइफ रोमांस की खबरें एक फिल्म की शूटिंग के दौरान आने लगी थीं. यह फिल्म और कोई नहीं, बल्कि साल 1983 में आई ‘हिम्मतवाला’ थी. खबरें उड़ने लगीं कि दोनों शूटिंग के दौरान साथ रहते थे. जैसे-जैसे इन खबरों ने हवा पकड़ी…और शोभा के कानों तक पहुंचीं.. फिर जो हुआ, वह जितेंद्र की बसी बसाई गृहस्थी को तोड़कर रख सकता था.

यूं पटरी पर लौटी जितेंद्र की जिंदगी

बॉलीवुड गलियारों में जब यह अफवाह जंगल में आग की तरह फैलने लगी कि जितेंद्र का दिल श्रीदेवी की गिरफ्त में है तो शोभा के दिल की धड़कनें तेज हो गईं. जैसे-जैसे समय बीतता गया, वैसे-वैसे शोभा और जितेंद्र के बीच दिक्कतें बढ़ने लगीं. एक समय ऐसा आया कि जितेंद्र बहुत परेशान हो गए और उन्होंने श्रीदेवी को सीधा शोभा के सामने पेश कर दिया. जी हां, जितेंद्र, एक दिन श्रीदेवी को अपने घर ले गए और शोभा से उनका सामना कराया. तब कहीं जाकर उनकी पर्सनल लाइफ पटरी पर लौटी. इस तरह जितेंद्र ने श्रीदेवी को सौतन मान बैठी शोभा को एक सहेली दे दी.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles