Kali jeebh Ke Karan:अगर आपकी जीभ काली पड़ रही है तो यह गले में बैक्टीरिया या फंगस होने का कारण हो सकता है. जीभ का काला होना गर्म खाना खाने की वजह से या फिर सिगरेट, तंबाकू पीने की वजह से भी हो सकता है.
काली जीभ के लक्षण
Kali jeebh Ke Karan: हमारे शरीर का जीभ एक ऐसा हिस्सा है जिसका बदलता रंग ही स्वास्थ्य में बदलाव होने के संकेत दे देता है. तभी तो आपको बुखार हो यो पेट से जुड़ी कोई भी बीमारी डॉक्टर्स भी सबसे पहले आपकी जीभ देखते हैं. जीभ का सफेद, लाल, पीला और काला हर तरह का रंग आपकी बीमारी का संकेत दे देता है. ऐसे में आपकी सेहत में भी अगर कुछ गड़बड़ दिख रही है तो डॉक्टर से जरुर चेकअप कराएं. आज हम इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि अगर आपकी जीभ का रंग काला हो गया हो तो ये कौन-सी बीमारी का लक्षण हो सकता है. कई लोगों को ये डर हो जाता है कि अगर जीभ काली पड़ गई हो या फिर काले रंग के हल्के धब्बे हो रहे हो तो यह कोई गंभीर बीमारी का संकेत है, तो चलिए जानते है कि इस बात में आखिर कितनी सच्चाई है.
काले रंग की जीभ कौन-सी बीमारी का संकेत
डॉक्टर्स के अनुसार काले रंग की जीभ शरीर के लिए खतरे की घंटी हो सकती है. ऐसा कहा गया है कि अगर आपकी जीभ काली पड़ रही है तो यह गले में बैक्टीरिया या फंगस होने का कारण हो सकता है. इसके अलावा जीभ का काला होना गर्म खाना खाने की वजह से या फिर सिगरेट, तंबाकू पीने की वजह से भी हो सकता है. इसलिए अपनी सेहत ठीक रखने के लिए आप ऐसी चीजों का सेवन न करें. बताते चलें कि अगर आपकी जीभ काली पड़ रही है तो यह कैंसर, अल्सर जैसी बीमारी का संकेत भी हो सकता है. इसीलिए जब भी आपको ऐसा दिखना शुरु हो तो तुरंत डॉक्टर के पास जाकर चेक कराएं, इससे पहले कोई गंभीर बीमारी शुरु हो जाएं.
अलग-अलग रंग से पता चलता है सेहत का हाल