23.3 C
Jalandhar
Sunday, November 16, 2025
spot_img

Kanpur Dehat: ‘गिड़गिड़ाते रहे लेकिन चला दिया बुलडोजर, 10 लोगों ने कहा- सबको जला दो…’ पत्नी-बेटी के जिंदा जलने पर घर का मुखिया

Kanpur Dehat News: सपा ने कहा है, निर्दोषों की हत्या कर रहे अत्याचारी, बुल्डोजर सरकार के अधिकारी. आरोपी DM, SDM, लेखपाल पर धारा 302 के अंतर्गत हो मुकदमा, मृतकों के परिजनों को मुआवजा दे सरकार.

Kanpur Dehat Uttar Pradesh Mother daughter burnt alive removing encroachment from bulldozer police administration Kanpur Dehat: 'गिड़गिड़ाते रहे लेकिन चला दिया बुलडोजर, 10 लोगों ने कहा- सबको जला दो...' पत्नी-बेटी के जिंदा जलने पर घर का मुखिया

(कानपुर देहात की घटना पर घर का मुखिया, फोटो क्रेडिट-पीटीआई)

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात (Kanpur Dehat) में प्रशासन की बुलडोजर की कार्रवाई के दौरान मां और बेटी की जिंदा जलकर मौत हो गयी थी. यह मामला अब राजनीतिक तूल पकड़ता जा रहा है. मुख्य विपक्षी सपा इसे लेकर सरकार को लगातार घेर रही है. यहां के रूरा थाना क्षेत्र के मौड़ौली गांव में अतिक्रमण हटाने के दौरान अचानक आग लग गयी जिसके बाद अधिकारी मौके सा भाग गए. समाजवादी पार्टी इसे हत्या बताकर सरकार पर आरोप लगा रही है. इस घटना में पीड़ित कृष्ण गोपाल की पत्नी प्रमिला दीक्षित और उनकी 23 साल की बेटी नेहा दीक्षित की जिंदा जलकर मौत हो गई. पत्नी और बेटी को बचाने के लिए आग बुझाने के दौरान वे भी बुरी तरह जल गए. वहीं घटना के बाद गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. ग्रामीणों में इसे लेकर आक्रोश है. पीएसी को भी तैनात किया गया है.

कहा जला दो सबको 
पीड़ित गोपाल दीक्षित का कहना है कि, हमारे रोने-गिड़गिड़ान के बावजूद अधिकारी नहीं माने. हमनें उनसे कहा कि मामला अभी कोर्ट में चल रहा है, लेकिन इसके बाद भी हमारा घर गिरा दिया गया. उनका यह भी कहना है कि अधिकारियों ने उनसे गाली गलौज की. वहीं आरोप यह भी है कि मौके पर गांव के ही 8-10 लोग थे जो कह रहे थे कि सबको जला दो, उनलोगों ने ही घर में आग लगा दी जिसमें मां-बेटी की जलकर मौत हो गई. पीड़ितों का कहना है कि इसमें जिले के बड़े अधिकारी शामिल हैं और हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही थी.

क्या कहा सपा ने
सपा ने आज एक ट्वीट करके कहा है कि, निर्दोषों की हत्या कर रहे अत्याचारी, बुल्डोजर सरकार के अधिकारी ! कानपुर के मड़ौली गांव में बुल्डोजर कार्रवाई के चलते लगी आग में मां-बेटी की जलकर हुई मौत, मौके से फरार हुए अफसर. शर्मनाक, आरोपी DM, SDM, लेखपाल पर धारा 302 के अंतर्गत हो मुकदमा, मृतकों के परिजनों को मुआवजा दे सरकार.

मुआवजे की मांग
वहीं परिवार ने 50 लाख रुपये मुआवजा और घर के दो बेटों के लिए सरकारी नौकरी की मांग की है. मामले में कानपुर पुलिस ने 11 नामजद लोगों के साथ कई अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर दिया है. इस मुकदमे में कानपुर देहात के मैथा तहसील के एसडीएम ज्ञानेश्वर प्रसाद लूंगा, थाना प्रभारी दिनेश गौतम और लेखपाल अशोक सिंह को मुख्य आरोपी बनाकर 307, 302 जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया है.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles