28 C
Jalandhar
Thursday, July 31, 2025
spot_img

‘कोचेला फिल्म फेस्टिवल’ में Diljit Dosanjh की परफॉर्मेंस पर फिदा हुईं Kareena Kapoor, एक्ट्रेस ने यूं की तारीफ

Diljit Dosanjh: ‘कोचेला म्यूजिक फेस्टिवल’ में दिलजीत दोसांज ने परफॉर्म कर इतिहास रच दिया है. वहीं सिंगर-एक्टर की परफॉर्मेंस की करीना कपूर भी तारीफ करते नहीं थक रही हैं.

Kareena Kapoor Praised Diljit Dosanjh performance at Coachella Film Festival 'कोचेला फिल्म फेस्टिवल' में  Diljit Dosanjh की परफॉर्मेंस पर फिदा हुईं Kareena Kapoor, एक्ट्रेस ने यूं की तारीफ

कोचेला म्यूजिक फेस्टिवल 2023 में परफॉर्म कर दिलजीत दोसांझ ने रचा इतिहास( Image Source : Instagram )

Kareena Kapoor On Diljit Dosanjh: दिलजीत दोसांझ ने ‘कोचेला म्यूजिक फेस्टिवल’ में परफॉर्म करने वाले पहले पंजाबी सिंगर बनकर इतिहास रच दिया है. ब्लैक कलर की ट्रडेशिनल पंजाबी ड्रेस पहने सिंगर और एक्टर ने डीजे डिप्लो सहित दर्शकों को अपने कुछ पॉपुलर पंजाबी सॉन्ग्स पर थिरकने पर मजबूर कर दिया. वहीं अब उनकी ‘उड़ता पंजाब’ को-एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने उनके ‘कोचेला 2023’ में परफॉर्म करने पर रिएक्ट किया है.

करीना ने दिलजीत की ‘कोचेला 2023’ परफॉर्मेंस की तारीफ की
दिलजीत दोसांझ के ‘कोचेला 2023’ में परफॉर्म करने पर करीना कपूर ने काफी खुशी जाहिर की है. करीना ने दिलजीत दोसांझ को ‘ओजी’ कहा. एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ‘उड़ता पंजाब’ के को-एक्टर दिलजीत दोसांझ की उनके डेब्यू कोचेला परफॉर्मेंस की जमकर सराहना की. दिलजीत की परफॉर्मेंस की एक झलक शेयर करते हुए करीना ने उन्हें ‘ओजी’ कहा और साथ ही लिखा, ‘वाह.’

दिलजीत ने ‘कोचेला 2023’ परफॉर्मेंस की झलक शेयर की है
दिलजीत दोसांझ ने ‘कोचेला 2023’ में परफॉर्म करने वाले पहले पंजाबी सिंगर बनकर इतिहास रचा है. जब उन्होंने ‘सत श्री अकाल’ कहकर मौजूद लोगों का अभिभावदन किया तो भीड़ खुशी से उछल पड़ी. उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर अपने फैंस को अपनी परफॉर्मेंस की एक झलक भी दिखाई.

दिलजीत दोसांझ वर्क फ्रंट
दिलजीत ने सिंगर और बतौर एक्टर लोगों के दिलों में खास जगह बना ली है. वे इन दिनों इम्तियाज अली की आने वाली फिल्म ‘चमकिला’ की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म में वे एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा के साथ नजर आएंगे. वह पर्दे पर गायक अमर सिंह चमकिला की भूमिका निभाएंगे.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles