33.3 C
Jalandhar
Sunday, July 13, 2025
spot_img

KBC 14: झूठ बोलकर पत्नी-बहू और बेटी को ये गिफ्ट देना चाहते हैं Amitabh Bachchan, कंटेस्टेंट्स से की ये डिमांड

Kaun Banega Crorepati 14: क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ में होस्ट अमिताभ बच्चन ने खुलासा किया कि, वह अपनी फैमिली की महिलाओं को एक गिफ्ट देना चाहते हैं. जानें वह क्या है.

Kaun Banega Crorepati 14 Amitabh Bachchan wants to gift quilling gift article to the women of his family KBC 14: झूठ बोलकर पत्नी-बहू और बेटी को ये गिफ्ट देना चाहते हैं Amitabh Bachchan, कंटेस्टेंट्स से की ये डिमांड

अपने घर की महिलाओं को ये गिफ्ट देना चाहते हैं अमिताभ बच्चन

Kaun Banega Crorepati 14: क्विज बेस्ड रिएलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ शुरू होने के बाद से ही टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर बना हुआ. शो का हर एपिसोड काफी एंटरटेनिंग होता है. कभी कंटेस्टेंट शो को यादगार बना देते हैं तो कभी होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातें करके लोगों को हंसने पर मजबूर कर देते हैं. हालिया एपिसोड में भी कुछ ऐसा ही हुआ. बिग बी ने खुलासा किया कि, वह अपनी फैमिली की महिलाओं को कुछ गिफ्ट करना चाहते हैं.

‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ (Kaun Banega Crorepati 14) के हालिया एपिसोड में हैदराबाद की रहने वाली शैलजा ने हॉटसीट पर जगह बनाई. शैलजा क्विलिंग गिफ्ट आर्टिकल्स बनाती हैं. जब बिग बी ने उनसे पूछा कि, वह क्या काम करती हैं तब शैलजा ने बताया कि, वह क्विलिंग गिफ्ट आर्टिकल्स बनाती हैं. यह उनकी आर्ट और हॉबी है

अपने घर की महिलाओं को ये देना चाहते हैं अमिताभ बच्चन

बिग बी उनके आर्ट के दीवाने हो जाते हैं. वह कंटेस्टेंट से क्विलिंग गिफ्ट आर्टिकल मांगते हैं, ताकि वह अपने घर की महिलाओं को ये दे सके. बिग बी ने कहा, “मैं उन्हें अपने परिवार की महिलाओं को गिफ्ट में देना चाहूंगा और उनसे कहूंगा कि मैंने इसे बनाया है.” इसके बाद वह हंसने लगते हैं.

शैलजा ने जीती इतनी प्राइज मनी

शैलजा केबीसी 14 (KBC 14) के मंच से 1 लाख 60 हजार रुपये जीतकर जाती हैं. उन्होंने 3 लाख 20 हजार रुपये के सवाल पर क्विट कर दिया था. बिग बी ने उनसे सवाल किया था, “इनमें से कौन सी नदी भारत के सबसे कम राज्यों से होकर बहती है?” ऑप्शन दिए गए थे- A- गंगा, B- ब्रह्मपुत्र, C- गोदावरी, D- कृष्णा. हालांकि, शैलजा को इस सवाल का जवाब नहीं पता था, इसलिए उन्होंने गेम को क्विट करना सही समझा. वह 1 लाख 60 हजार रुपये की प्राइज मनी के साथ घर गईं.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles