14.8 C
Jalandhar
Monday, November 10, 2025
spot_img

अब Kajol के साथ काम करना चाहते हैं किच्चा सुदीप, कुछ दिन पहले अजय देवगन से हुआ था पंगा

Kiccha Sudeep: इंटरव्यू के दौरान किच्चा सुदीप से भाषा विवाद को लेकर अजय देवगन के साथ हुई बहस को सवाल पूछा गया. उन्होंने कहा कि यह मामला अब खत्म हो चुका है.

Kiccha Sudeep expresses his desire to work with his favourite actress Kajol post his Twitter spat with Ajay Devgn अब Kajol के साथ काम करना चाहते हैं किच्चा सुदीप, कुछ दिन पहले अजय देवगन से हुआ था पंगा

किच्चा सुदीप

साल 2022 के दौरान हिंदी और उसके राष्ट्रीय भाषा के दर्ज को लेकर अजय देवगन (Ajay Devgn) से भिड़ने के बाद कन्नड़ स्टार किच्चा सुदीप (Kiccha Sudeep) सुर्खियों में थे. बाद में किच्चा ने स्पष्ट कर दिया था कि दोनों स्टार्स के बीच किसी भी तरह का मनमुटाव नहीं है. अब किच्चा सुदीप ने काजोल (Kajol) को अपनी फेवरेट अभिनेत्री बताया और उनके साथ काम करने की इच्छा भी जताई. साथ ही, कहा कि मैं नहीं चाहता कि उनके पति मुझसे नफरत करें.

किच्चा सुदीप ने जताई यह इच्छा

एक वेबसाइट को इंटरव्यू के दौरान किच्चा सुदीप से भाषा विवाद को लेकर अजय देवगन के साथ हुई बहस को सवाल पूछा गया. उन्होंने कहा कि यह मामला अब खत्म हो चुका है. यह सिर्फ नजरिए का खेल है. वहीं, उन्होंने काजोल को अपनी फेवरेट अभिनेत्री बताया. साथ ही, कहा कि मैं उनके साथ काम करना चाहता हूं, लेकिन यह नहीं चाहता कि उनके पति (अजय देवगन) मुझसे नफरत करें.

काजोल के साथ करना चाहते हैं काम

 

उन्होंने आगे कहा, ‘यह किसी भी तरह के विवाद का हिस्सा नहीं है. यह सिर्फ एक उम्मीद है. कल्पना कीजिए कि मैं काजोल के साथ काम कर रहा हूं और अजय वीडियो कॉल पर हर वक्त मुझे घूरते रहें. मैं नहीं चाहता कि ऐसा हर हाल में हो. वैसे अजय भी अब मेरे फेवरेट एक्टर हैं.’

भाषा के सवाल पर दिया यह जवाब

किच्चा सुदीप से पूछा गया कि क्या ट्विटर विवाद के बाद कभी अजय देवगन से उनकी बातचीत हुई? इस पर उन्होंने कहा, ‘हम सभी अपनी जगह पर ठीक थे, लेकिन आखिर में हमारे पास कोई तलवार नहीं थी, जिससे हम एक-दूसरे के पीछे पड़े हों. वह सिर्फ एक डिबेट थी, जो सार्वजनिक रूप से हुई. वह किसी तरह की लड़ाई नहीं थी. जो कुछ भी हुआ और खत्म हुआ, वह तरीका काफी अच्छा था. भाषा की बात करें तो हम सभी एक ही भाषा सबसे अच्छी तरह समझ सकते हैं और वह अंग्रेजी है. अगर हमारी मुलाकात होती है तो हम एक साथ शायद ड्रिंक भी करेंगे.’

अजय पर काजोल को दी वरीयता

इंटरव्यू के दौरान किच्चा सुदीप से पूछा गया कि अगर वह अजय देवगन को कॉल कर लेते तो मसला आसानी से सुलझ सकता था. इस पर कन्नड़ अभिनेता ने जवाब दिया कि मेरे पास उनका नंबर नहीं था. अगर आपके पास है तो हम बात कर सकते हैं. उन्होंने आखिर में कहा कि मैं काजोल का नंबर हासिल करने के लिए ज्यादा उत्सुक हूं. अगर यह काम कर जाता है तो यह मेरे लिए फायदेमंद होगा.

 

 

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles