29.4 C
Jalandhar
Thursday, July 31, 2025
spot_img

Kili Paul Video: ‘परदेसिया’ पर थिरके किली पॉल के कदम, वीडियो देख आ जाएगी आपको 90s के म्यूजिक की याद

Kili Paul- Neema Paul: परदेसिया गाने पर कदम थिरकाते हुए किली पॉल और उनके भाई बहन ने नया वीडियो शेयर किया है जिसे हजारों लोग पसंद कर रहे हैं.

Kili Paul and Neema Paul Dance Video On Bollywood Music Pardesiya See his killer Moves Kili Paul Video: 'परदेसिया' पर थिरके किली पॉल के कदम, वीडियो देख आ जाएगी आपको 90s के म्यूजिक की याद

किली पॉल और नीमा पॉल वायरल वीडियो ( Image Source : video Grab )

Kili Paul Dances on Bollywood Song Pardesiya:  किली पॉल फिर एक बार अपनी नई वीडियो के साथ हाजिर हो चुके हैं. बेशक इन दिनों किली पॉल पर भोजपुरी और टॉलीवुड गानों का खुमार चढ़ा नजर आ रहा है लेकिन किली पॉल हमेशा से ही बॉलीवुड के बड़े फैन रहे हैं और आज भी उनके हजारों वीडियोस बॉलीवुड गानों पर ही बनते हैं. किली पॉल (Kili Paul) ने हाल ही में अपने भाई बहन के साथ अपना नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह 90s के सुपरहिट गाने परदेसिया पर कदम थिरकाते नजर आ रहे हैं. तंजानिया के इस पॉपुलर चेहरे के दिल में बॉलीवुड को लेकर प्यार कभी छिपा नहीं है. इन्होंने बॉलीवुड गानों पर वीडियो बनाते बनाते खूब नाम और शोहरत कमाई है.

बॉलीवुड गानों पर वीडियो बनाते हुए किली पॉल सलमान खान के सुपरहिट शो बिग बॉस 16 तक अपना सफर तय कर चुके हैं. किली पॉल ने लेटेस्ट वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा “डांस और इस गाने की वाइब शानदार है”. किली पॉल बॉलीवुड गानों पर कदम थिरकाते तो नजर आते ही हैं साथ ही साथ एक्टर मजेदार सिंगर भी हैं साथ ही वह बॉलीवुड के डायलॉग्स पर लिप्सिंग भी करते हैं. अगर देखा जाए तो किली पॉल और उनकी बहन नीमा पॉल को छोटा पैकेट बड़ा धमाका कहा जाए तो वह भी गलत नहीं होगा.

किली ऑल के लेटेस्ट वीडियो को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है. कुछ ही घंटों में यह वीडियो आग की तरह वायरल हो चुकी है. इस वीडियो को 82000 से भी ज्यादा लोगों ने लाइक का बटन दबाते हुए वायरल कर दिया है. किली पॉल में खास आदत यह है कि वह वीडियो पोस्ट करने के बाद खाली हाथ नहीं बैठते. वह इस वीडियो पर आ रहे कमेंट बॉक्स में अपने चाहने वालों की पसंद का भी खासा ध्यान रखते हैं. किली पॉल के चाहने वाले ने कमेंट करते हुए लिखा कि मैं यह गाना आपको पांच पोस्ट से  कमेंट कर रहा था और आज आपने मेरी बात सुन ली… जिसका रिप्लाई करते हुए किली पॉल ने अपने फैन का दिन बना डाला.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles