30.5 C
Jalandhar
Tuesday, July 15, 2025
spot_img

LAC Row: चीनी सैनिकों के साथ झड़प पर मायावती बोलीं- ‘भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब, यही देश को उम्मीद’

बीएसपी (BSP) प्रमुख मायावती (Mayawati) की भारत-चीन (Indo China Border) के सैनिकों में 9 दिसंबर को हुई तीखी झड़प पर प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने भारतीय सेना की सराहना की है.

BSP Chief Mayawati reaction on India China Face-off and clashes between troops in tawang on LAC LAC Row: चीनी सैनिकों के साथ झड़प पर मायावती बोलीं- 'भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब, यही देश को उम्मीद'

बीएसपी चीफ मायावती

India China Face-off: अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) स्थित तवांग में भारत-चीन (Indo China Border) के सैनिकों में नौ दिसंबर को तीखी झड़प हुई है. भारत ने चीन के 300 से ज्यादा सैनिकों को खदेड़ा है. इस घटनाक्रम में चीन (China) के 20 सैनिक घायल हो गए हैं. सूत्रों के मुताबिक चीन को भारी नुकसान झेलना पड़ा. हालांकि, बाद में दोनों देशों की सेनाओं के कमांडरों के बीच तनाव कम करने के लिए बातचीत शुरू हुई है. वहीं अब इस मामले में बीएसपी (BSP) प्रमुख मायावती (Mayawati) की प्रतिक्रिया आई है.

बीएसपी प्रमुख मायावती ने इस घटना पर ट्वीट कर लिखा, “अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भारत और चीन की सेना के बीच खूनी संघर्ष और उसमें कई सैनिकों के घायल होने की खबर अति-दुखद व चिन्तनीय. यूक्रेन युद्ध के परिणामों से पीड़ित एवं सहमी दुनिया में भारत-चीन सेना के बीच नए संघर्ष पर तुरन्त कूटनीतिक तरीके से काबू पाना जरूरी.”

भारतीय सेना की सराहना
मायावती ने अपने अगले ट्वीट में लिखा, “भारतीय सेना ने चीन के साथ ताजा मामले में भी एक बार फिर जैसे को तैसा मुँहतोड़ जवाब देकर अपनी प्रसिद्धि के अनुरूप कार्य किया है, जो सराहनीय. अब सरकार की जिम्मेदारी है कि अपनी कुटनीतिक कुशलता का परिचय दे, यही देश को उम्मीद. अपनी इण्टेलिजेन्स को भी और मजबूत बनाना होगा.”

सोमवार को इस घटना पर आधिकारिक बयान जारी करते हुए भारतीय सेना ने बताया कि पीएलए सेना से सामना होने के दौरान भारतीय सैनिकों ने बेहद ही ताकत और दृढ़ता से चीनी सैनिकों का मुकाबला किया. इस लड़ाई में दोनों देशों के कुछ सैनिकों को मामूली चोटें आई हैं. हमले में घायल हुए 6 भारतीय सैनिकों को गुवाहटी में आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. जिनका इलाज चल रहा है.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles