29.8 C
Jalandhar
Wednesday, July 30, 2025
spot_img

LIC Policy: LIC की इस पॉलिसी में करें केवल 71 रुपये का निवेश, मैच्योरिटी पर मिलेगा 48.5 लाख रुपये का फंड, जानें डिटेल्स

LIC New Endowment Plan: एलआईसी न्यू प्रीमियम एंडोमेंट प्लान में निवेश करके पॉलिसी होल्डर्स को सेविंग के साथ-साथ इंश्योरेंस कवर का लाभ मिलता है. आइए, जानते हैं स्कीम के डिटेल्स.

 

LIC New Endowment Plan Benefits: भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation) देश का सबसे बड़ी और पुरानी जीवन बीमा कंपनी है. इसके देश में करोड़ों पॉलिसीहोल्डर हैं. मार्केट में निवेश के कई ऑप्शन होने के बावजूद भी लोग आज भी एलआईसी में निवेश (LIC Invest) करना पसंद करते हैं. अगर आप भी एलआईसी किसी ऐसे प्लान की तलाश में हैं जिसमें आप छोटी राशि निवेश करके तगड़ा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं. इस स्कीम का नाम है न्यू प्रीमियम एंडोमेंट प्लान. इस स्कीम में केवल आपको 71 रुपये का हर दिन निवेश करना होगा. इसके बाद मैच्योरिटी पर 48.75 लाख रुपये एकमुश्त मिलेगा. इस स्कीम का नाम है एलआईसी न्यू प्रीमियम एंडोमेंट प्लान (LIC New Endowment Plan). आइए जानते हैं स्कीम के डिटेल्स-

क्या है एलआईसी का न्यू प्रीमियम एंडोमेंट प्लान?
एलआईसी का न्यू प्रीमियम एंडोमेंट प्लान (LIC New Endowment Plan)  एक नॉन-लिंक्ड (Non-linked), पार्टिसिपेटिंग (Participating), इंडिविजुअल (Individual), लाइफ इंश्योरेंस प्लान (Life Assurance plan) है. इस स्कीम में निवेश करके आपको सेविंग और इंश्योरेंस कवर दोनों का लाभ मिलता है. इस स्कीम में निवेश करने पर निवेशक को डेथ बेनिफिट का लाभ भी मिलता है. अगर किसी निवेशक की मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार (नॉमिनी) को सम एश्योर्ड का लाभ मिलता है. वहीं अगर पॉलिसीहोल्डर मैच्योरिटी तक जीवित रहता है तो उसे मैच्योरिटी पर पूरे पैसे मिलते हैं. इस स्कीम में निवेश करने पर आपको लोन की सुविधा भी मिलती है.

एलआईसी न्यू प्रीमियम एंडोमेंट प्लान में निवेश की पात्रता

  • स्कीम का मिनिमम सम एश्योर्ड- 1 लाख
  • मैक्सिसस सम एश्योर्ड- कोई सीमा नहीं है (केवल 5000 के मल्टीपल में करना होगा निवेश)
  • स्कीम में निवेश की मिनिमम उम्र-8 साल
  • स्कीम में निवेश की अधिकतम उम्र-55 साल
  • स्कीम की मैच्योरिटी की अधिकतम उम्र-75 साल
  • पॉलिसी टर्म-12 से 35 साल

मैच्योरिटी पर मिलेगा इतना रिटर्न
आपको बता दें कि अगर आप एलआईसी की न्यू एंडोमेंट प्लान को 18 साल की आयु में खरीदते हैं और 35 साल के टर्म का चुनाव करते हैं तो 10 लाख रुपये के सम एश्योर्ड के लिए आपको हर साल 26,534 रुपये सालाना प्रीमियम देना होगा. वहीं दूसरे साल से यह प्रीमियम घटकर 25,962 रुपये हो जाएगा. ऐसे में अगर आप इसको हर दिन के हिसाब से देखें तो 71 रुपये निवेश करना होगा. ऐसे में मैच्योरिटी पर निवेशक को 48.75 लाख रुपये मिलेंगे. इस स्कीम में आपकी कुल निवेश राशि 9.09 लाख रुपये होगी मगर आपको 48 लाख से ज्यादा का रिटर्न मिलेगा.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles