33.3 C
Jalandhar
Friday, July 11, 2025
spot_img

एक किडनी के सहारे काटी जा सकती है जिंदगी लेकिन अपनी डाइट से इन चीजों को कर दें गुडबाय

किडनी डोनेट (Kidney Donate) करने वाले इन बातों का ख्याल रखें नहीं तो आने वाले समय में हो सकती हैं मुश्किलें.

Things You Should Know About Living Kidney Donation एक किडनी के सहारे काटी जा सकती है जिंदगी लेकिन अपनी डाइट से इन चीजों को कर दें गुडबाय

एक किडनी वाले इन बातों का रखें ख्याल

बिहार के पूर्व सीएम और आरजेडी के नेता लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) का किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी (Kidney Transplant Surgery) सफल हो गया है. उनकी बेटी रोहिणी ने उन्हें अपना एक किडनी डोनेट किया है. ऐसे में किडनी से जुड़े कई सवाल गूगल पर सर्च किया जा रहा है. जैसे क्या एक किडनी के सहारे इंसान पूरी जिंदगी काट सकता है. किडनी डोनर को किन बातों का ख्याल रखना पड़ता है. तीसरा और सबसे महत्वपूर्ण सवाल जिसे किडनी लगाई जाती है उस व्यक्ति को किन- किन बातों का ख्याल रखना पड़ता है ताकि आने वाली जिंदगी अब उसकी ठीक से गुजरे. अपने आर्टिकल के जरिए  आज हम आपको ऐसे कई सारे सवालों को जवाब देंगे.

किडनी डोनेट करना छोटी बात नहीं

एक व्यक्ति के शरीर में दो किडनी होते हैं. किडनी का काम ही होता है शरीर के खून को साफ करना साथ ही शरीर की गंदगी को साफ करके बाहर निकालती है. आप इसे ऐसे समझिए यह एक फिल्टर की तरह है. जो शरीर की गंदगी को साफ करने का काम करती है. ऐसे कई लोग हैं जो जरूरत पड़ने पर अपने परिवारवालों के लिए किडनी डोनेट कर देते हैं लेकिन यह एक बड़ी बात है. क्योंकि जो व्यक्ति किडनी डोनेट करता है उसकी जिंदगी भी काफी ज्यादा बदल जाती है और उसे भी आगे आने वाली जिंदगी में कुछ बातों का खास ख्याल रखना पड़ता है.

क्या एक किडनी के सहारे काटी जा सकती हैं पूरी जिंदगी

किडनी स्पेशलिस्ट के मुताबिक एक व्यक्ति के पास दो किडनी होते हैं. लेकिन जब कोई व्यक्ति अपनी एक किडनी डोनेट कर देता है तो फिर अब बची हुई एक किडनी का काम ज्यादा बढ़ जाता है. आप इसे समझिए कि शरीर को साफ करने का पूरा भार एक किडनी के ऊपर पड़ जाता है. एक किडनी का फंक्शन बढ़ जाता है. और आप अगर अपनी लाइफस्टाइल और डाइट ठीक रखें तो एक किडनी के सहारे भी नॉर्मल जिंदगी जी सकते हैं.
कई लोगों में जन्म से ही एक ही किडनी काम करती है. कहने का मतलब यह है कि ऐसे लोगों के पास दो किडनी होती है लेकिन काम एक ही किडनी करती है. 

किडनी डोनेट करने वाला व्यक्ति हेल्दी होना चाहिए

किडनी डोनेट करने वाला व्यक्ति अगर हेल्दी है तो समझ जाइए आने वाले समय में भी कोई दिक्कत नहीं होगी औऱ नॉर्मल लाइफ बिता सकता है. वहीं अगर किसी व्यक्ति ने 30-40 के बीच किडनी डोनेट करता है तो इसका मतलब वह एकदम हेल्दी है और आने वाले 20-25 साल तक कोई दिक्कत नहीं होने वाली है.

किडनी डोनेट करने का सही उम्र
किडनी डोनेट का सही उमर् होता है 30-40 के बीच का. लेकिन अब 60-65 साल के लोग भी किडनी डोनेट करते हैं. क्योंकि आजकल किडनी डोनेट करने वाले लोग मिलते कहा है.

किडनी डोनर को इन बातों का रखना होता है ख्याल
किडनी डोनेशन के बाद डोनर को इन बातों का ख्याल रथना बेहद जरूरी है. जैसे 6 हफ्तों तक आपको कोई भी भारी सामान नहीं उठाना है. कोई भी टफ एक्सरसाइज नहीं करना है या ज्यादा दौड़ भाग वाले काम नहीं करना है.

किडनी डोनर को अपने डाइट का रखना है खास ख्याल
किडनी डोनेशन करने के बाद डोनर को एक बात का हमेशा ख्याल रखना है वह यह कि उन्हें अपनी लाइफस्टाइल एकदम शानदार रखनी है. यानि उन्हें शराब, कैफीन और हाई प्रोटीन खाना नहीं खाना है. इन सभी चिजों को पचाने के लिए किडनी पर भार ज्यादा पड़ता है.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles