
पंजाब के फिरोजपुर में लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रही 39 वर्षीय महिला की अश्लील वीडियो गांवभर में वायरल कर दी गई। विरोध करने पर महिला को जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
पूरे गांव और परिवार को रिश्ते के बारे में पता
पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया है कि उसके मंगल सिंह के साथ प्रेम संबंध हैं और वह दोनों लिव-इन में रहते हैं। यह बात उसके परिवार और गांव के लोगों को पता है, परंतु गांव के ही रहने वाले चरनजीत सिंह, आकाशदीप सिंह, जगसीर सिंह, गुरप्रीत सिंह, सोनू व मोनू ने उसकी व मंगल सिंह की अश्लील फोटो खींची।
वीडियो के बाद फोटो वायरल करने की धमकी
महिला के अनुसार, आरोपियों ने उनकी वीडियो भी बनाई और गांवभर में वायरल कर दी। अब आरोपी उनकी फोटो वायरल करने की धमकी दे रहे हैं। विरोध करने मारने की धमकी दे रहे हैं। मजबूरन उसे थाने में आकर शिकायत देनी पड़ी है। लक्खोके बहिराम थाने के प्रभारी वचन सिंह ने विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।