25 C
Jalandhar
Thursday, July 31, 2025
spot_img

वेट लॉस मिशन को पूरा करने में आपकी मदद कर सकती है कमल ककड़ी…ये है इसके खाने का सही तरीका

Kamal Kakdi For Weight Loss: वजन घटाने के लिए आप कमल ककड़ी की मदद ले सकते हैं.इसमें कैलोरी की मात्रा बहुत ही कम होती है और फाइबर प्रचूर मात्रा में पाया जाता है

lotus stem or kamal kakadi is helpful in weight loss वेट लॉस मिशन को पूरा करने में आपकी मदद कर सकती है कमल ककड़ी...ये है इसके खाने का सही तरीका

वजन घटाने में सहायक है कमल ककड़ी ( Image Source : Twitter )

Kamal Kakdi For Weight Loss: शरीर की चर्बी घटा कर परफेक्ट फिगर बाना आजकल के युवाओं का सपना होता है. इनमें लड़का और लड़की दोनों ही शामिल हैं. वजन घटाने के लिए लोग ना जाने कई तरह के एक्सरसाइज, रनिंग, योगा और डाइट प्लान को फॉलो करते हैं, कुछ लोग तो वजन घटाने को लेकर इतने ऑब्सेस्ड होते हैं कि वो सुबह शाम दो वक्त जिम में जमकर पसीना बहाते हैं, लेकिन इतना कुछ करने के बाद भी परफेक्ट फिगर नहीं मिल पाता. कुल मिलाकर कहा जाए तो वजन घटाना एक चुनौती से कम नहीं है. हालांकि एक तरकीब हम आपको बता रहे हैं जिसकी मदद से आप की ख्वाहिश पूरी हो सकती है. वजन घटाने के लिए आप कमल ककड़ी की मदद ले सकते हैं.अब आप सोच रहे होंगे कि इतने वर्कआउट के बाद जब फैट बर्न नहीं होता तो ये कमल ककड़ी का कमाल कर सकती है. लेकिन हम आपको आगे के आगे के आर्टिकल में बताएंगे कि कैसे कमल ककड़ी वजन घटाने में कमाल कर सकती है और इसका सेवन कैसे करना चाहिए.

कमल ककड़ी में पाए जाने वाले पोषक तत्व

कमल ककड़ी में मौजूद पोषक तत्वों की बात करें तो ये पोषक तत्व का खजाना है. इसमें प्रोटीन. कार्बोहाइड्रेट. कैल्शियम. मैग्नीशियम. पोटेशियम. फॉस्फोरस और आयरन, स्टार्च, फाइबर, एंटी ऑक्सीडेंट, एंटी इंफ्लेमेंटरी गुण पाया जाता है और सबसे खास बात यह है कि इसमें कैलोरी की मात्रा बहुत ही कम होती है अब कैलोरी कम है तो ये वजन घटाने में मदद कर सकती है.

भूख करे कंट्रोल- डाइटिशियन के मुताबिक कमल ककड़ी में कैलोरी बहुत कम होती है और ये फाइबर का भी बढ़िया स्रोत है.इसकी वजह से अगर आप कमल ककड़ी का सेवन करते हैं तो आप लंबे समय तक भरा हुआ महसूस कर सकते हैं. भूख कंट्रोल रहता है तो आपको खाने की क्रेविंग नहीं होती है. ऐसे में आप जंक फूड, पैकेट वाले को खाने और स्नैक्स खाने से बच जाते हैं.

पाचन दुरुस्त करे-कमल ककड़ी में फाइबर की मौजूदगी की वजह से ये कब्ज जैसी समस्याओं से आपको बचाता है.इससे पाचन क्रिया दुरुस्त होती है और पेट से जुड़ी समस्याओं को दूर किया जा सकता है.

 

मेटाबॉलिज्म बूस्ट-कमल ककड़ी में मौजूद फाइबर की वजह से मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है इससे भी वजन घटाने में मदद मिलती है. दरअसल पेट में खाना जाने के बाद वो जितनी जल्दी एनर्जी में बदलता है शरीर में गैर जरूरी फैट इकट्ठा होने की आशंका कम होती है. यानी कि ये सब्जी मेटाबॉलिज्म को फास्ट करने की क्षमता रखती है. जिन लोगों का मेटाबॉलिज्म अच्छा होता है उनमें मोटापा की आशंका न के बराबर होती है.

कैसे करें कमल ककड़ी का सेवन

वजन घटाने के लिए कमल ककड़ी को आप सूप के रूप में डाइट में शामिल कर सकते हैं. इसे उबालकर सूप बनाएं. इसके अलावा आप कमल ककड़ी की सब्जी बना कर खा सकते हैं.आप सलाद में भी इसे शामिल कर सकते हैं, लेकिन ध्यान रखने वाली बात ये है कि अगर आप कमल ककड़ी को सब्जी के तौर पर खा रहे हैं तो आपको ज्यादा तेल मसालों वाली सब्जी नहीं खानी है इससे वजन घटाने के मिशन को धक्का लग सकता है.

 

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles