
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने लुधियाना कोर्ट कॉम्प्लेक्स बम विस्फोट मामले में 2 आरोपियों के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की है। इन दो व्यक्तियों में एक मोगा का रहने वाला और पाकिस्तान में छिप कर बैठा आतंकी लखबीर सिंह रोडे है। वहीं दूसरा अमृतसर का रहने वाला हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी मलेशिया है, जिसे इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट दिल्ली से दिसंबर 2022 में गिरफ्तार किया गया था।
दरअसल, 23 दिसंबर 2021 को लुधियाना के कोर्ट कॉम्प्लेक्स के अंदर एक ब्लास्ट हुआ था। जिसमें 6 के करीब घायल हो गए थे, जबकि एक व्यक्ति, जो बम प्लांट कर रहा था, उसकी मौत हो गई थी। चार्जशीट में लखबीर रोडे पर आरोप लगाए हैं कि पाकिस्तान में बैठ उसने पूरे पंजाब में बम धमाके करवाने के लिए सरहद पार से IED की तस्करी करवाई थी। वह प्रतिबंधित संगठनों, खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (KLF) और इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन (ISYF) का प्रमुख है।
वहीं, हरप्रीत सिंह हैप्पी मलेशिया पर आरोप हैं कि उसने पाकिस्तानी तस्करों की मदद से ड्रोन के माध्यम से खेप को भारत पहुंचाया। भारत में भी हैप्पी ने अपने सहयोगियों और पाक तस्करों की मदद ली थी।
NIA ने विशेष कोर्ट मोहाली में पंजाब के समक्ष दायर चार्जशीट में दोनों पर विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान की रोकथाम अधिनियम 1984 की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाया गया था। NIA द्वारा की गई जांच से पता चला है कि यह धमाका IED में विस्फोट हुआ था।