
पंजाब के जिला लुधियाना में साहनेवाल से दोराहा नेशनल हाईवे टिप्पर मालिकों ने बंद कर दिया। टिप्पर मालिकों ने गुरुद्वारा अतर साहिब के पास धरना लगाया गया है। हाईवे बंद होने से वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ट्रैफिक पुलिस ने मौके पर वन साइड ट्रैफिक शुरू करवाया है।
टिप्पर मालिकों ने हाईवे पर टिप्पर और जेसीबी लगाकर बंद किया है। हाईवे बंद होने की सूचना पर तुरंत थाना साहनेवाल और दोराहा थाना से पुलिस कर्मचारी पहुंचे।
टिप्पर यूनियन के प्रधान अमरकीत सिंह ने कहा कि पुलिस प्रशासन उनके साथ धक्केशाही कर रही है। उन्होंने कहा कि जेसीबी चालकों द्वारा यदि 3 फुट से अधिक रेत खनन किया जाता है तो उन पर मामला दर्ज कर दिया जाता है, जो गलत है।

उन्होंने कहा कि बेवजह जेसीबी चालकों पर नाजायज पर्चे दर्ज किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री को रेत की खड्डे शुरू करनी चाहिए। राज्य की काफी खड्डें बंद पड़ी हैं। टिप्पर चालकों और जेसीबी चालकों का कारोबार खत्म हो गया है।

विधायक हरदीप ने दिलाया भरोसा
विधायक हरदीप सिंह मुंडिया ने कहा कि प्रदर्शनकारियों को शांत करवाया गया है। संबंधित विभाग के मंत्री से बातचीत चल रही है। आश्वासन दिया गया है कि किसी भी जेसीबी चालक या टिप्पर से धक्केशाही नहीं होगी न ही किसी पर नाजायज पर्चा दर्ज होगा। रेत माइनिंग पॉलिसी के मुताबिक ही करवाई जाएगी। किसी जेसीबी चालक को बेवजह तंग नहीं किया जाएगा।