26.3 C
Jalandhar
Saturday, November 8, 2025
spot_img

Madhubala Birth Anniversary: ‘मुगल-ए-आजम’ से लेकर ‘काला पानी’ तक, OTT पर देखें मधुबाला की बेस्ट फिल्में

Madhubala: ‘वैलेंटाइन डे’ के दिन जन्मी मधुबाला के अगर आप भी फैन हैं तो ओटीटी पर इस खूबसूरत अदाकारा की ‘मुगल-ए-आजम’ से लेकर ‘चलती का नाम गाड़ी’ तक इन शानदार मूवीज का लुफ्त उठा सकते हैं.

Mughal E Azam To Chalti Ka Naam Gaadi and Others Best Movies Of Madhubala On OTT Platform Madhubala Birth Anniversary: 'मुगल-ए-आजम' से लेकर 'काला पानी' तक, OTT पर देखें मधुबाला की बेस्ट फिल्में

मधुबाला ( Image Source : imdb )

Madhubala Movies On OTT Platform: बॉलीवुड (Bollywood) में जब भी सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस की बात चलती है तो सबके लबों पर सबसे पहले ‘मुगल-ए-आजम’ की ‘अनारकली’ यानी कि मधुबाला (Madhubala) का नाम आता है. फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) में हुस्न की मलिका के नाम से मशहूर मधुबाला आज ही के दिन यानी 14 फरवरी 1933 को इस दुनिया में आई थी. इस खूबसूरत अदाकारा (Actress) की आज भी बहुत जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. अगर आप भी इस शानदार एक्ट्रेस के फैन हैं तो ‘मुगल-ए-आजम (Mughal-E-Azam)’ से लेकर ‘चलती का नाम गाड़ी (Chalti Ka Naam Gaadi)’ तक इन बेहतरीन मूवीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर देख सकते हैं.

‘मुगल-ए-आजम (Mughal-E-Azam)’

के आसिफ के द्वारा डायरेक्ट इस फिल्म में मधुबाला ने अपनी खूबसूरत अदाओं से दर्शकों का दिल खुश कर दिया था. इसके साथ एक्ट्रेस ने पृथ्वीराज कपूर के साथ अपने सीन्स में अपनी एक्टिंग से कमाल कर दिया था. मधुबाला के फैंस उनकी इस फिल्म को प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

‘मिस्टर एंड मिसेज 55 (Mr. & Mrs. 55)’

 

प्राइम वीडियो पर मौजूद साल 1955 में आई इस फिल्म में मधुबाला ने अपनी एक्टिंग से धूम मचाकर रख दी थी. इस फिल्म में उनकी नकली शादी होती है ताकि वो आजाद होने को सही से महसूस कर सकें. इस फिल्म का डायरेक्शन गुरु दत्त ने किया था.

‘अमर (Amar)’

महबूब खान के द्वारा डायरेक्ट इस फिल्म में मधुबाला और दिलीप कुमार की जोड़ी ने धमाल मचा दिया था. फिल्म को दर्शकों ने काफी प्यार दिया था. एक्ट्रेस के फैंस बिल्कुल मुफ्त में उनकी इस मूवी को यूट्यूब पर देख सकते हैं.

‘काला पानी (Kala Pani)’

इस फिल्म में मधुबाला और देव आनंद की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. इस फिल्म को दर्शकों ने खूब प्यार दिया. राज खोसला के द्वारा डायरेक्ट इस फिल्म को व्यूवर्स यूट्यूब पर देख कर अपने दिल को खुश कर सकते हैं.

‘चलती का नाम गाड़ी (Chalti Ka Naam Gaadi)’

इस मूवी ने मधुबाला (Madhubala) और किशोर कुमार (Kishore Kumar) की कॉमेडी ने दर्शकों (Viewers) को गुदगुदाने में कोई कमी नहीं छोड़ी थी. इस फिल्म को मधुबाला के फैंस एमएक्स प्लेयर (MX Player) पर देख सकते हैं.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles