32.4 C
Jalandhar
Monday, July 14, 2025
spot_img

Mainpuri Bypoll: समाजवादी पार्टी पर केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा हमला, सपा के झंडे को बताया गुंडागर्दी का प्रतीक

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मैनपुरी के गरीब लोग जानते हैं कि सपा के हाथों में उनकी बरबादी है, जबकि बीजेपी के साथ खुशहाली होगी. उन्होंने कहा कि रघुराज शाक्य जमीनी नेता हैं.

 

Mainpuri Bypoll Keshav Prasad Maurya said Samajwadi Party flag is a symbol of hooliganism Mainpuri Bypoll: समाजवादी पार्टी पर केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा हमला, सपा के झंडे को बताया गुंडागर्दी का प्रतीक

(केशव प्रसाद मौर्य, फाइल फोटो)

 

Mainpuri Bypoll: उत्तर प्रदेश में दो जगह विधानसभा और एक सीट पर लोकसभा के उप चुनाव हो रहे हैं. सपा ने तीनों उपचुनाव को जीतने का दावा किया है. इसके जवाब में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि जनता एक बार फिर समाजवादी पार्टी को समाप्तवादी पार्टी बना देंगी. अखिलेश यादव का अंहकार टूटेगा. उनके हवा हवाई दावे की हवा निकल जायेगी. क्योंकि सपा का झंडा गुंडागर्दी का प्रतीक है.

‘सपा का झंडा गुंडागर्दी’
एक विशेष वार्ता में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव का भ्रम मैनपुरी की जनता भी तोड़ेगी. 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में जब मुलायम सिंह थे बीजेपी का कोई बड़ा नेता प्रचार करने नहीं गया. इसके आलावा बसपा के गठबंधन के बावजूद वो बड़े अंतर से नहीं जीते. मैनपुरी के गरीब लोग जानते हैं कि सपा के हाथों में उनकी बरबादी है, जबकि बीजेपी के साथ खुशहाली होगी. रघुराज शाक्य जमीनी नेता है. सपा का इतिहास मैनपुरी की जनता जानती है. सपा का झंडा गुंडागर्दी का प्रतीक है. जमीन, मकान और बूथों पर कब्जा इनका इतिहास रहा है. चुनाव में इनकी हार सुनिश्चित है.

‘मुलायम सिंह यादव जैसा कोई नेता नहीं’
मैनपुरी में शिवपाल यादव का काफी दबदबा है, उनसे निपटने के लिए बीजेपी की क्या रणनीति है, इस सवाल पर केशव मौर्य ने कहा कि शिवपाल जब से राजनीति में आए तब से बीजेपी के विरोधी रहे हैं. उनके विरोध के बाद बीजेपी चुनाव जीतती रही सरकार बनाती रही है. सपा का युग खत्म हो गया है. मुलायम सिंह जैसी क्वालिटी अब उनके परिवार में किसी सदस्य के पास नहीं है. सपा के तमाम वरिष्ठ नेता जब उनसे मिलने जाते हैं, तो तीन चार घंटे में बिना मिले चले आते हैं. यह चरित्र कोई राजनीतिक कार्यकर्ता बर्दाश्त नहीं करेगा.

‘झूठ बोलती है सपा’
यह पूछने पर कि अभी हाल के गोला उपचुनाव में मुस्लिमों के कुछ बूथों पर बीजेपी को बढ़त मिली है, उप मुख्यमंत्री केशव ने कहा कि यदुवंशी हों या मुस्लिम, सबको पता है की सपा झूठ बोलती है. इन्होंने न तो मुस्लिमों का विकास किया न ही यदुवंशियों का. इन्होने सिर्फ अपने परिवार का ही विकास किया है. हिंदू को मुस्लिम से लड़ाने से वोट नहीं मिलते. वह यादव और मुस्लिम को अपना बंधुआ वोट बैंक समझते हैं. वह अब जाग गया, पहचान गया है इसीलिए बीजेपी को वोट दे रहा है. इसीलिए सपा धीरे धीरे खत्म हो रही है.

एक दूसरे सवाल के जवाब में मौर्य ने कहा कि 1995 का गेस्ट हाउस कांड अभी तक कोई भूला नहीं है. एक दलित बेटी का अपमान सपा ने किया. बीजेपी ने लड़ाई लड़ी. इससे बीजेपी के प्रति लोगों का भरोसा बढ़ा है. बीजेपी की विजय यात्रा चल रही है. रामपुर में आजम का नाम वोटर लिस्ट से हटाने की मांग बीजेपी ने की उसी तरह सपा गठबंधन ने खतौली से विक्रम सैनी का नाम हटाने की है, इसके जवाब में मौर्य ने कहा कि यह चुनाव आयोग का विषय है इस पर टिप्पणी करना उचित नहीं है.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles