28.2 C
Jalandhar
Sunday, July 13, 2025
spot_img

Makar Sankranti 2023: पटना में सज गया तिलकुट का बाजार, जानें- इस बार मार्केट में क्या है रेट?

Patna News: मकर संक्रांति को लेकर बाजार भी सज गए हैं. पर्व में अभी भी चार से पांच दिन का समय शेष है, लेकिन लोग ठंड के मौसम में भी खरीददारी के लिए निकल रहे हैं.

Makar Sankranti 2023 patna tilkut shop decorated with tilkut know tilkut rate Makar Sankranti 2023: पटना में सज गया तिलकुट का बाजार, जानें- इस बार मार्केट में क्या है रेट?

(पटना में सज गया तिलकुट का बाजार, फोटो- IANS)

बिहार की राजधानी पटना के बाजार में तिलकुट की दुकानें मुख्य सड़कों के किनारे के अलावा मोहल्लों तक में खुल गई है. दुकानदार भी मकर संक्रांति को लेकर अभी भी तिलकुट बनवाने में व्यस्त हैं. मांग के अनुरूप आपूर्ति को लेकर कारीगर दिन-रात तिल के बने तिलकुट सहित अन्य व्यंजन बनाने के काम में जुटे हुए हैं. ऐसे मकर संक्रांति का पर्व आमतौर पर 14 जनवरी को मनाया जाता है, लेकिन इस साल ज्योतिषियों के मुताबिक मकर संक्रांति 15 जनवरी को मनाया जाएगा. मकर संक्रांति को लेकर बाजार भी सज गए हैं. पर्व में अभी भी चार से पांच दिन का समय शेष है, लेकिन लोग ठंड के मौसम में भी खरीददारी के लिए निकल रहे हैं. दुकानदारों की मानें तो तिल की कीमत बढ़ने के कारण तिलकुट की कीमतों में भी मामूली वृद्धि हुई है. हालांकि बिक्री बढ़ने के कारण दुकानदार खुश हैं.

तिलकुट दुकानदार राजीव कुमार ने कही ये बात

राजीव नगर स्थित तिलकुट दुकानदार राजीव कुमार बताते हैं कि इस बार चीनी की अपेक्षा गुड़ की तिलकुट की मांग बढ़ी है. उन्होंने कहा कि तिलकुट की कई वेरायटी बाजार में उपलब्ध है. लोग इस साल खोया तिलकुट भी खरीद रहे हैं. इस साल बाजार में चीनी तिलकुट की कीमत 190 से 270 रुपये प्रति किलोग्राम है तो खोया तिलकुट 400 से 600 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बिक रहे हैं.

सफेद तिल लड्डू की मांग बढ़ी

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles