32.6 C
Jalandhar
Saturday, July 12, 2025
spot_img

Masooda OTT Release: ओटीटी पर रिलीज होगी साउथ की टॉप हॉरर फिल्म ‘मसूदा’, जानिए कब और किस ऐप पर होगी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग?

Masooda On OTT: सिनेमाघरों में अपनी डरावनी कहानी से हर किसी को प्रभावित करने वाली तेलुगू फिल्म ‘मसूदा’ अब ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है. ऐसे में जानिए किस ओटीटी ऐप पर ये फिल्म दस्तक देगी.

sai kiran horror telugu film Masooda ott release on aha video app Masooda OTT Release: ओटीटी पर रिलीज होगी साउथ की टॉप हॉरर फिल्म 'मसूदा', जानिए कब और किस ऐप पर होगी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग?

इस ओटीटी ऐप पर दस्तक देगी ‘मसूदा’ (फोटो- सोशल मीडिया)

Masooda OTT Release Date: अगर आप हॉरर फिल्में देखने शौकिन हैं तो जरा दिल थाम के इंतजार कीजिए. आने वाले दिनों साउथ सिनेमा की सबसे बेहतरीन हॉरर फिल्म बताई जाने वाली फिल्म ‘मसूदा'(Masooda)  सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार है. बीते 18 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली ‘मसूदा’ ने अपनी डरावनी कहानी से हर किसी को प्रभावित किया था. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि तेलुगू सिनेमा के टॉप हॉरर फिल्म में से एक ‘मसूदा’ कब और किस ओटीटी ऐप रिलीज होगी.

इस ओटीटी ऐप पर दस्तक देगी ‘मसूदा’

अपने करियर की पहली फिल्म ‘मसूदा’ बनाने वाली डायरेक्टर साई किरण ने इस मूवी से हर किसी का दिल जीता है. इस फिल्म की तारीफ तमाम क्रिटिक्स की ओर से गई. साथ ही ऑडियंस ने भी इस फिल्म को बेशुमार प्यार दिया. सिनेमाघरों में धूम मचाने वाली ‘मसूदा’ अब ओटीटी पर दस्तक देने के लिए पूरी तरह से रेडी है. दरअसल, हाल ही में अहा वीडियो ऐप ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट किया है.

इस ट्वीट में ये बताया गया है- मसूदा का अधिग्रहण शुरू, इस साल की सबसे डरावनी फिल्म अहा वीडियो पर रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है. डर का सामना करने के लिए आप तैयार हो जाएं. आने वाले 21 दिसंबर से मसूदा की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग अहा वीडियो ऐप की जाएगी. जिसका आनंद आप घर बैठे आसानी से उठा सकते हैं. मालूम हो कि मसूदा में कई ऐसे सीन्स ऐसे दिए गए हैं जिन्हें देखकर यकीनन आपकी चीख निकल जाएगी.

क्या है ‘मसूदा’ की कहानी 

हॉरर तेलुगू फिल्म ‘मसूदा’ (Masooda) की कहानी पर गौर किया जाए तो इसमें एक भयानक भूत एक अकेली मां की बेटी को मारना चाहता है. इस भूत का सामना करने के लिए मां बेटी भरपूर कोशिश करती हैं लेकिन उनका दांव उन पर ही उल्टा पड़ा जाता है. अपने पड़ोसी की मदद से ये दोनों मां बेटी उस भूत से पार पाने की कोशिश करते हैं. इस फिल्म में साउथ कलाकार थिरुवीर, काव्या कल्याण राम और सुभलेखा सुधाकर ने अहम भूमिका अदा की है.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles