20.9 C
Jalandhar
Saturday, November 8, 2025
spot_img

संस्थाओं की बैठक:ग्रीन बेल्ट की संभाल नहीं करने पर नाेटिस पर काम हुआ शुरू और देखभाल को 58 नई संस्थाओं के आए आवेदन

नोटिस के बाद रंग-रोंगन का कार्य करता व्यक्ति। - Dainik Bhaskar
नोटिस के बाद रंग-रोंगन का कार्य करता व्यक्ति।

सिटी में पार्काें, ग्रीन बेल्ट, चाैराहाें और सेंट्रल वर्ज की अनुबंध के बाद भी देखभाल नहीं करने पर नाेटिस जारी किए, और एग्रीमेंट के हिसाब से जुर्माना भी वसूलने काे लिखा। इस पर एजेंसी और संस्था ने ग्रिल की रंगाई-पुताई का काम शुरू किया।

वहीं निगम ने सार्वजनिक नाेटिस जारी किया, ताे पार्क, ग्रीन बेल्ट की देखभाल काे 58 नई संस्थाओं के आवेदन भी मिले हैं। विदित हाे कि कमिश्नर अभिजीत कपलिश के आदेश पर ग्रीन बेल्ट, चौराहों और पार्कों की देखरेख करने वाली संस्थाओं पर निगम ने नकेल कसनी शुरू कर दिया है।

इसमें एजेंसी और निजी संगठन सिटी की ग्रीन बेल्ट, चौराहों और पार्कों आदि के देखभाल काे निगम से अनुबंध करती हैं, लेकिन मेंटेंनेंस, हरियाली, रंगाई-पुताई अनादित काम काे नहीं करती है। वहीं विज्ञापनों को निर्धारित सीमा से अधिक रखा जाता है। इस पर नियंत्रण के लिए कमिश्नर ने सख्त आदेश जारी किए हैं।

हाल ही में संस्थाओं की बैठक अधिकारियाें के साथ मीटिंग की गई। इस दाैरान उन्होंने सभी को साफ-साफ फटकार लगाते हुए कहा कि ग्रीन बेल्ट, सेंट्रल वर्ज, चाैराहाें की मेंटेंनेंस का काम तुरंत किया जाए। ऐसा नहीं करने पर अनुबंध निरस्त किया जाएगा, और जुर्माना वसूला जाएगा।

इसके बाद एजेंसियाें ने चाैकाें की रंगाई-पुताई का काम शुरू किया। सिटी के पीएपी चौक से बीएमसी चौक (जीटी रोड), बीएमसी चाैक से वर्कशॉप चौक (महावीर मार्ग कपूरथला रोड, कूल रोड, सेंट्रल वर्स दोआबा चौक से रेरू चौक और स्काईलार्क चौक, गुरु नानक मिशन चौक, बीएमसी चौक आदि) आदि चाैकाें की रंगाई-पुताई का काम शुरू हाे गया है। निगम ने नए स्थलों के रखरखाव के लिए भी सार्वजनिक नोटिस जारी किया है। इसमें अब तक 58 आवेदन मिले हैं। वहीं कमिश्नर के अनुसार पूर्व की भांति अब केवल आवेदन पत्र के आधार पर सीधी स्वीकृति नहीं मिलेगी, बल्कि प्रत्येक आवेदक द्वारा पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन दिया जाएगा। इसके बाद नए आवंटन किए जाएंगे। वहीं आवेदक के पिछले अनुभव और बजट को भी ध्यान में रखा जाएगा। इन सभी जगह की रोजाना मॉनिटरिंग के लिए एक फॉर्म भी तैयार किया जाएगा।

अनुबंध की शर्तें : निगम ग्रीन बेल्ट, पार्क, सेंट्रल वर्ज और चाैराहाें की देखभाल काे संस्था और एजेंसी से अनुबंध करता है। इसमें एजेंसी पार्काें, ग्रीन बेल्ट और चाैराहाें की मेंटेंनेंस, रंगाई-पुताई और हरियाली लगाने का काम करता है। वहीं एजेंसी ग्रीन बेल्ट और पार्क में अपने प्रचार-प्रसार काे विज्ञापन और बाेर्ड लगाती है। हालांकि देखने में मिलता है कि एजेंसी विज्ञापन से प्रचार करती हैं, लेकिन मेंटेंनेंस का काम नहीं करती है। इसलिए इस बार अनुबंध में शर्ताें में बदलवा किया, ताकि एजेंसी पर शिकंजा कसा जा सके।

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles