20.9 C
Jalandhar
Saturday, November 8, 2025
spot_img

Meghalaya Election 2023: पीएम का विपक्ष पर वार, ‘कुछ दल मोदी के मरने का इंतजार कर रहे हैं, हम हर धर्म के लिए काम करते हैं’

PM Modi Meghalaya Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेघालय विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पर हमला किया.

PM Modi  Slams Congress In Tura View Of Meghalaya Assembly Election 2023 Meghalaya Election 2023: पीएम का विपक्ष पर वार, 'कुछ दल मोदी के मरने का इंतजार कर रहे हैं, हम हर धर्म के लिए काम करते हैं'

पीएम मोदी (Image Source- PTI)

Meghalaya Assembly Election: मेघालय विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य के तुरा में शुक्रवार (24 फरवरी) को कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को तो मेघालय की याद सिर्फ चुनाव के दौरान ही आती थी. ये आपके हक का पैसा लूट लेते थे. कांग्रेस के लिए मेघालय ATM है.

उन्होंने कहा कि बीजेपी जाति-धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं करती है. पीए ने कहा, ”हमारी सरकार केरल के ईसाई घर्म की नर्स को इराक से आतंकवादियों के कब्जे से बचाकर लाई. हमने ईसाई धर्म सहित हर किसी के लिए काम किया है.”

पीएम नरेंद्र मोदी वे कहा, ”मेघालय सहित पूरे नॉर्थ-ईस्ट के विकास के लिए हमने पुरानी सोच और अप्रोच को बदल दिया है. कांग्रेस की सरकारों ने इस हिस्से को देश का आखिरी हिस्सा मान लिया था जबकि बीजेपी नॉर्थ-ईस्ट को देश के विकास का ग्रोथ इंजन मानती है.”

उन्होंने दावा किया कि कुछ राजनीतिक दलों को लग रहा है कि जब तक मोदी जिंदा है तब तक हमारा कुछ होने वाला नहीं है. इस कारण वो हताश और निराश है. कुछ पार्टी मोदी के मरने का इंतजार कर रहे हैं.  कुछ दल मोदी की कब्र खोद रहे हैं.

 

घोटालों और करप्शन से मुक्ति है’
पीएम मोदी ने कहा कि मेघालय में बीजेपी सरकार यानी- घोटालों और करप्शन से मुक्ति है. राज्य में बीजेपी सरकार यानी- गरीबों को पक्का घर, बिजली और पानी देने वाली सरकार है. मेघालय में बीजेपी सरकार यानी- यहां की महिलाओं, बहनों और बेटियों की दिक्कत कम करने वाली सरकार है. यह सब देखकर यहां के लोगों ने तय किया कि  दिल्ली और शिलॉन्ग दोनों जगहों पर बीजेपी सरकार होनी चाहिए.

उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार ने बीते 9 वर्षों में नॉर्थ-ईस्ट के बजट में बहुत अधिक बढ़ोतरी की है. हमने सबका साथ, सबका विश्वास को ध्यान में रखते हुए काम किया है.  पीएम मोदी ने इशारों में संगमा सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राज्य में ना तो सड़कें बनी, ना स्कूल-कॉलेज और ना ही अस्पताल बने. यहां के युवा बता रहे हैं कि भर्तियों में भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद है.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles