36.4 C
Jalandhar
Monday, July 28, 2025
spot_img

मंत्री निज्जर का अचानक इस्तीफा:तीन वजहें, जिससे AAP सरकार की बड़ी नाराजगी; हक में आए नवजोत सिद्धू ने किया ट्वीट

पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू। - Dainik Bhaskar
पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू।

पंजाब के अमृतसर से विधायक डॉ. इंद्रबीर सिंह निज्जर ने निकाय मंत्री पद से अचानक इस्तीफा दे दिया। हालांकि उन्होंने इसका कारण निजी बताया, लेकिन विरोधी पार्टियों ने पंजाब सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। बीते 11 महीनों में डॉ. निज्जर के काम-काज पर नजर दौड़ाएं तो तीन बड़े कारण सामने आ रहे हैं, जो इस इस्तीफे का कारण बने हैं। जिनमें अहम सीनियर जर्नलिस्ट व पदम् भूषण डॉ. बरजिंदर सिंह हमदर्द का समर्थन करना बताया जा रहा है।

डॉ. निज्जर ने बीते साल जुलाई महीने में मंत्री पद की शपथ ली थी। लेकिन इससे पहले भी उन्हें एक अहम जिम्मेदारी सौंपी गई थी। सरकार बनाए जाने के बाद आम आदमी पार्टी ने डॉ. निज्जर को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया था। निकाय मंत्री बने हुए 11 महीने हो चुके थे, लेकिन डॉ. निज्जर सरकार को खुश करने के लिए कोई अहम काम नहीं कर पाए।

सरकार बीती फरवरी से निकाय चुनाव करवाने की कोशिशों में जुटी हुई है, लेकिन नगर निगम अपनी वार्डों की नक्शाबंदी का काम ही पूरा नहीं कर पाईं। अब जब जालंधर उप-चुनावों में जीत के बाद AAP जल्द पंजाब में नगर निगम चुनाव करवाना चाहती है।

लोकल बॉडी स्तर पर नहीं हुए बड़े काम

लोकल बॉडी के स्तर पर सरकार के पास कोई ऐसा बड़ा काम नहीं है, जो लोगों को बताया जा सके और वोट मांगे जाएं। हालांकि सरकार 300 यूनिट तक फ्री-बिजली व मोहल्ला क्लीनिक के नाम पर वोट मांगेगी, लेकिन शहरों में बड़े काम अधूरे पड़े हैं। लोकल बॉडी स्तर पर दी जाने वाली मूलभूत सुविधाएं पानी, सीवरेज, स्ट्रीट लाइटों आदि की समस्याएं वैसे की वैसे खड़ी हैं।

नहीं रुक पाए अवैध निर्माण

सरकार ने अवैध कॉमर्शियल निर्माण रोकने और उससे धन इकट्‌ठा करने की बातें कहीं थी। लेकिन यह काम आज भी बड़े स्तर पर चल रहे हैं। इससे लोग भी खफा हैं और सरकार भी। लोकल बॉडी विभाग इसे काम को रोकने में असफल दिखी। यह भी एक बड़ा कारण है, जिससे सरकार डॉ. निज्जर से खफा नजर आयी।

डॉ. हमदर्द का समर्थन पड़ा महंगा

सरकार की डॉ. निज्जर से अहम नाराजगी उनका सीनियर जर्नलिस्ट डॉ. हमदर्द के समर्थन में आना भी बताया जा रहा है। विरोधियों ने डॉ. निज्जर के इस्तीफे के बाद सरकार को घेरा भी है। पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू ने निकाय मंत्री डॉ. इंद्रबीर सिंह निज्जर के इस्तीफे के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान को अहंकारी मुख्यमंत्री बताते हुए ट्वीट भी किया है। इस पोस्ट के साथ नवजोत सिंह सिद्धू ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें डॉ. निज्जर सीनियर जर्नलिस्ट पदम् भूषण डॉ. बरजिंदर सिंह हमदर्द व जंग-ए-आजादी क्रप्शन पर अपनी बात रखते दिख रहे हैं।

नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट करते हुए कहा- यह “लोकतंत्र” नहीं है यह “सतर्कता-तंत्र” है… एक “अहंकारी मुख्यमंत्री” से उपजी धमकी, दमन और दमन की राजनीति जो कम प्रदर्शन के झूठे बहाने के तहत ईमानदार होने के लिए हमदर्द साहब का समर्थन करने के बयान के बाद अपने ही मंत्री को हटा देता है।

पंजाब में नैतिक रूप से भ्रष्ट आप सरकार को निज्जर जी और कुंवर विजय प्रताप जैसे लोग लगातार आइना दिखाते रहे हैं…विश्वसनीयता और नैतिक अधिकार वाले बुद्धिजीवियों को नजर-अंदाज कर हटा दिया जाता है और उनके कुकर्मों में भागीदार बनने वालों को पुरस्कृत किया जाता है…आप भ्रष्ट तंत्र का समर्थन करने वाले चापलूस चाहते हैं और आपकी इच्छाओं के लिए कठपुतली के रूप में काम करते हैं …

भ्रष्ट व्यवस्था को बदलने के लिए आपका प्रतीकात्मक उपदेश स्पष्ट रूप से उस लूट माफिया के संरक्षण के साथ नाली में गिर गया है जिसे आपने एक बार खत्म करने की बात की थी।

मंत्री ने पदम् भूषण डॉ. हमदर्द को दी थी क्लीनचिट

मंत्री डॉ. निज्जर ने अपने इस्तीफे से दो दिन पहले ही एक इंटरव्यू में सीनियर जर्नलिस्ट पदम् भूषण डॉ. बरजिंदर सिंह हमदर्द को क्लीनचिट दे दी थी। दरअसल, करतारपुर स्थित जंग-ए-आजादी के निर्माण के समय पैसों की धांधली की जांच विजिलैंस कर रही है। बीते दिनों विजिलैंस की तरफ से डॉ. हमदर्द को भी नोटिस भेजा गया था। जिसका विरोध विरोधी पार्टियों ने भी किया।

लेकिन अमृतस में एक कार्यक्रम से निकलते हुए डॉ. निज्जर ने डॉ. हमदर्द की इज्जत करने व उन्हें बेकसूर बता दिया था। उन्होंने घोटाले के पीछे ठेकेदारों के होने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि वह प्लानिंग में थे, काम तो ठेकेदारों ने किया था।

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles