26.4 C
Jalandhar
Wednesday, July 30, 2025
spot_img

Mirabai Chanu Wins Silver: मीराबाई चानू ने रचा इतिहास, वेटलिफ्टिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीता सिल्वर मेडल

Mirabai Chanu: देश की स्टार वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में इतिहास रच दिया. उन्होंने 49 किग्रा कैटेगरी में सिल्वर मेडल अपने नाम किया.

Weightlifter Mirabai Chanu wins silver medal at 2022 World Championships Mirabai Chanu Wins Silver: मीराबाई चानू ने रचा इतिहास, वेटलिफ्टिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीता सिल्वर मेडल

फोटो- ट्विटर

Weightlifting World Championships: ओलंपिक सिल्वर मेडल विजेता मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में इतिहास रच दिय. उन्होंने भारोत्तोलन विश्व चैंपियनशिप में 200 किग्रा कुल वजन उठाकर रजत पदक हासिल किया. इस दौरान चीन की वेटलिफ्टर जियांग हुइहुआ ने 206 किग्रा भार उठाकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया. वहीं चीन की एक अन्य वेटलिफ्टर होऊ झिहुई ने 198 किग्रा भारत उठाकर पोडियम पर जगह बनाई. झिहुई 49 किग्रा भारवर्ग में ओलंपिक चैंपियन हैं. उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में 49 किग्रा कैटेगरी में स्वर्ण पदक जीता था.

क्लीन एंड जर्क में उठाया 113 किग्रा

कोलंबिया के बोगोटा में आयोजित वेटलिफ्टिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में मीरा का सफर आसान नहीं रहा. वह चोट से जूझ रही थीं. लेकिन अपने जज्बे में कोई कमी नहीं आने दी. उन्होंने क्लीन एंड जर्क में 113 किग्रा भार उठाकर रजत पदक अपने नाम किया. हालांकि स्नैच प्रयास के दौरान उन्होंने शानदार बचाव किया जब वह भार उठा रही थीं तो उनका संतुलन गलत हो गया था. लेकिन उन्होंने ऐसे में अपने शरीर पर काबू रखते हुए घुटनों और निचले शरीर का सहारा लिया. स्नैच में मीराबाई ने 87 किग्रा भार उठाया. इस तरह उन्होंने कुल 200 किग्रा भार उठाया.

ओलंपिक चैंपियन को दी मात

भारतीय वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में ओलंपिक चैंपियन होऊ झिहुई को पछाड़कर रजत पदक अपने नाम किया. झिहुई क्लीन एंड जर्क में 109 किग्रा भार उठा सकीं. वहीं स्नैच में उन्होंने 89 किग्रा भार उठाया. जबकि इंडियन वेटलिफ्टर चानू क्लीन एंड जर्क में 113 और स्नैच में 87 किग्रा भार उठाने में सफल रहीं. झिहुई तीसरे नंबर पर रहीं और उन्हें कांस्य पदक मिला. जबकि मीराबाई ने सिल्वर मेडल पक्का किया. वहीं, जियांग हुइहुआ ने क्लीन एंड जर्क में 113 किग्रा और स्नैच में 93 किग्रा भार उठाया. इस तरह उन्होंने कुल 206 किग्रा भार उठाकर स्वर्ण पदक जीता.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles