Mission Majnu: सिद्धार्थ मल्होत्रा की अपकमिंग फिल्म ‘मिशन मजनू’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस के लिए खुशखबरी है. दरअसल फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस हो गई है. फिल्म अगले साल जनवरी में रिलीज होगी.

सिद्धार्थ मल्होत्रा की अपकमिंग फिल्म मिशन मजनू की रिलीज डेट अनाउंस ( इमेज क्रेडिट- सिद्धार्थ इंस्टाग्राम)
Mission Majnu Release Date Announce: सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) को आखिरी बार अजय देवगन (Ajay Devgn) और रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) के साथ ‘थैंक गॉड’ (Thank God) में देखा गया था. वहीं एक्टर जल्द ही अपकमिंग फिल्म ‘मिशन मजनू’ में नजर आएंगें. स्पाई थ्रिलर फिल्म को शांतनु बागची ने डायरेक्ट किया है और रॉनी स्क्रूवाला, अमर बुटाला और गरिमा मेहता ने इसे प्रोड्यूस किया है. मिशन मजनू में रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) भी लीड रोल में हैं.
इसी के साथ बता दें कि सिद्धार्थ की फिल्म ‘मिशन मजनू’ की रिलीज की तारीख का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस के लिए गुड न्यूज है. दरअसल ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ एक्टर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल फिल्म की तारीख अनाउंस कर दी है. ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी.
सिद्धार्थ ने ‘मिशन मजनू’ की रिलीज डेट की अनाउंस
सिद्धार्थ ने ‘मिशन मजनू’ का एक नया पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म की रिलीज की तारीख भी शेयर की है. उन्होंने लिखा, “एक जांबाज एजेंट की अनुसुनी कहानी. मिशन मजनू केवल नेटफ्लिक्स पर, 20 जनवरी.” फिल्म के नए पोस्टर में ‘हंसी तो फंसी’ एक्टर को रफ लुक को फ्लॉन्ट करते हुए देखा जा सकता है. पोस्टर में सिद्धार्थ ऑल-ब्राउन आउटफिट में नजर आ रहे हैं
ओटीटी के किस प्लेटफॉर्म पर आएगी ‘मिशन मजनू’
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक ‘मिशन मजनू’ डायरेक्ट-टू-डिजिटल रिलीज़ का ऑप्शन चुनेगी और यह फिल्म जनवरी 2023 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी. फिल्म में सिद्धार्थ एक रॉ एजेंट की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि रश्मिका पाकिस्तान में रहने वाली एक मुस्लिम लड़की का रोल प्ले कर रही हैं.